Gwalior News: फूल सिंह बरैया ने नहीं इस कांग्रेस नेता ने मुंह किया काला, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
Phool Singh Baraiya's supporter got his face blackened फूलसिंह बरैया के समर्थन में दलित कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने किया मुंह काला
Phool Singh Baraiya's supporter got his face blackened
Phool Singh Baraiya’s supporter got his face blackened: ग्वालियर। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का नाम काफी चर्चा में आया था क्योंकि बरैया ने मुंह काला करवाने की बात कही थी। लेकिन ग्वालियर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां फूल सिंह बरैया तो नहीं उनके समर्थन में दलित कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने मुंह काला किया है। आपको बता दें योगेश दंडोतिया प्रदेश महामंत्री किसान कांग्रेस पद है।
Phool Singh Baraiya’s supporter got his face blackened: इस दौरान योगेश दंडोतिया ने कहा कि बरैया जी को लोग फोन करके उन्हें मुंह काला करके उकासा रहे थे, इसलिए मैने अपना मुंह काला कर लिया है। भाजपा दलितों का मुंह काला करना चाहती है, भाजपा ने पन्द्रह लाख हर व्यक्ति को देने का वादा किया। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया, भाजपा ने जो कहा वो नहीं किया इसलिए बरैया को भी मुंह काला करने की जरूरत नहीं।
Phool Singh Baraiya’s supporter got his face blackened: बता दें फूल सिंह बरैया ने एमपी में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा था कि अगर मध्य प्रदेश में बीजेपी 50 सीटों से ज्यादा जीतती है तो वह राजभवन के सामने अपना मुंह काला कराएंगे। जिसके बाद बीजेपी की जीत के बाद एक ही सवाल सभी के मन में था कि फूल सिंह बरैया आखिर कब अपना मुंह काला कराएंगे। जिसके बाद फूल सिंह बरैया ने कहा कि वह अपना मुंह 7 दिसंबर को काला करवाएंगे।
ये भी पढ़ें- MP Election Result 2023: “चलो-चलो कहते थे नाथ आज कांग्रेस की हो गई विदाई”, बीजेपी विधायक ने ली चुटकी
ये भी पढ़ें- LPG Crisis: घर में भरवा कर रख लें एक एक्सट्रा सिलेंडर, महंगाई के बीच आया नया संकट,जानें पूरी खबर

Facebook



