Gwalior News: हत्या या आत्महत्या… पानी में तैरती मिली महिला और पुरुष की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जानें मामला

Gwalior News: हत्या या आत्महत्या... पानी में तैरती मिली महिला और पुरुष की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जानें मामला

Gwalior News: हत्या या आत्महत्या… पानी में तैरती मिली महिला और पुरुष की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जानें मामला

Gwalior Crime News/ Image Credit: IBC24

Modified Date: April 5, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: April 5, 2025 6:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक महिला और एक पुरुष का शव पानी में तैरता मिला।
  • मामले में गुमशुदगी का पता चला।
  • दो शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई।

ग्वालियर। Gwalior Crime News:  ग्वालियर के सागरताल में एक महिला और एक पुरुष का शव पानी में तैरता मिला है। दो शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान कर ली है। जिनकी अलग-अलग थानों में गुमशुदगी दर्ज थी। दोनों शवो को पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस घटना को लेकर जांच में जुट गई है।

दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सागरताल से पुलिस ने दो शव बरामद किए हैं। किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी थी कि, सागर ताल में लाश जैसा कुछ तैर रहा है। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना की पुष्टि कर रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया और टीम ने रेस्क्यू कर तालाब से दोनों शवों को बाहर निकाला। जिसमें एक महिला का शव था तो दूसरा एक पुरुष का। मामले में गुमशुदगी का पता चला। जिसके बाद गुम इंसानों के परिवार जनों को बुलाया गया जिन्होंने दोनों शवों की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने दोनो शवों को पीएम के लिए रवाना कर दिया।

Read More: Jiwaji University Exam Cheating: इस विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल का बोलबाला, रंगेहाथों पकड़े गए 21 छात्र, स्टूडेंस्ट्स के भविष्य पर उठा सवाल

 ⁠

ताल में मिले शव में महिला की पहचान साधना झा के रूप में हुई है। जिसके पति ने पुलिस को बताया था कि, महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था और रोज घूमने घर से निकली थी। लंबे समय तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजन थाने पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस साधना की तलाश कर ही रही थी कि तभी तालाब से उसका शव बरामद हुआ। महिला के गाल पर कोई चोट का निशान है। पुलिस का कहना है कि, शायद गिरते वक्त कहीं चोट लग गई होगी।

Read More: MP Dog Bite News: आवारा कुत्तों का आतंक…4 साल के मासूम को बुरी तरह नोंचकर किया घायल, दो घंटे के ऑपरेशन में लगे 95 टांके

Gwalior Crime News: वहीं तालाब में मिला दूसरा शव एक पुरुष का है जिसकी पहचान राकेश माहौर निवासी किलागेट के रूप में हुई है। राकेश फल व सब्जियां बेचने का काम करता है और शराब पीने का भी आदि था। बताया जा रहा है कि राकेश बीते 2 अप्रैल से गुमशुदा है जिसकी गुमशुदगी थाने में भी दर्ज है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि दोनों ही शव तालाब में काफी दूरी पर मिले हैं और इनकी आपस में कोई समानता भी नहीं है। वही पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 


लेखक के बारे में