Publish Date - April 5, 2025 / 06:19 PM IST,
Updated On - April 5, 2025 / 06:20 PM IST
Jiwaji University Exam Cheating | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जीवाजी विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में नकल का बोलबाला,
नकल करते रंगेहाथ पकड़े गए 21 छात्र,
स्टूडेंस्ट्स के भविष्य पर उठा सवाल,
This browser does not support the video element.
मुरैना: Jiwaji University Exam Cheating: जीवाजी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित महाविद्यालयों में चल रही बीए और बीएससी परीक्षाओं में नकल का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिलेभर से अब तक 21 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है, जिसमें सबसे अधिक 4 प्रकरण बानमोर के पंडित नेहरू कॉलेज में दर्ज हुए हैं। यह मामला तब और गंभीर हो गया जब कुछ कॉलेजों में खुलेआम नकल करते छात्रों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। ये वीडियो मध्यप्रदेश शासन के प्रमुख सचिव और उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंचे, जिसके बाद सभी जिलों के कलेक्टरों को नकल रोकने के लिए सख्त निर्देश दिए गए।
Jiwaji University Exam Cheating: नकल के बढ़ते मामलों को देखते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय ने चार परीक्षा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बदल दिया है।
इनमें शामिल हैं –
पंडित नेहरू कॉलेज, बानमोर
पीएसयू महाविद्यालय
केएस कॉलेज, मुरैना
कुछ अन्य केंद्र – जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और पोरसा क्षेत्र से भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं।
Jiwaji University Exam Cheating: केएस कॉलेज, मुरैना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी औचक निरीक्षण पर पहुंचीं। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर ताला जड़ा हुआ था और अंदर नकल कराई जा रही थी। डिप्टी कलेक्टर ने आधे घंटे तक इंतज़ार कर गेट खुलवाया और केंद्राध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान तीन नकलची छात्र पकड़े गए, जो 20-20 सीरीज़ और मोबाइल फोन के माध्यम से नकल कर रहे थे। उसी समय विश्वविद्यालय की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम भी केंद्र पर पहुंची, और संयुक्त कार्रवाई में प्रकरण दर्ज किए गए।
Jiwaji University Exam Cheating: अब तक जिले में 21 नकल प्रकरण बनाए जा चुके हैं। कार्यपालक मजिस्ट्रेटों द्वारा अलग-अलग केंद्रों पर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे से अगर किसी केंद्र पर नकल कराई गई तो केंद्राध्यक्ष और प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
जीवाजी विश्वविद्यालय में नकल के मामले क्यों बढ़ रहे हैं?
जीवाजी विश्वविद्यालय के अधीन संचालित महाविद्यालयों में चल रही बीए और बीएससी परीक्षाओं में नकल के मामले बढ़ रहे हैं, जिसमें छात्र खुलेआम नकल कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं।
अब तक कितने छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है?
अब तक कुल 21 छात्रों को नकल करते पकड़ा गया है। इनमें से सबसे अधिक 4 प्रकरण बानमोर के पंडित नेहरू कॉलेज में दर्ज हुए हैं।
प्रशासन ने नकल को रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं?
प्रशासन ने चार परीक्षा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बदल दिया है, जिसमें पंडित नेहरू कॉलेज, पीएसयू महाविद्यालय, केएस कॉलेज, और कुछ अन्य केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, जिलों के कलेक्टरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।
केएस कॉलेज में नकल का क्या खुलासा हुआ?
केएस कॉलेज, मुरैना में डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था और अंदर नकल कराई जा रही थी। निरीक्षण में तीन छात्र पकड़े गए जो मोबाइल फोन और सीरीज़ के जरिए नकल कर रहे थे।
प्रशासन ने आगे की कार्रवाई के लिए क्या चेतावनी दी है?
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर फिर से नकल कराई गई, तो केंद्राध्यक्ष और प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।