Dengue In Gwalior: प्रदेश का ये शहर बना डेंगू का केंद्र, मासूम सहित 47 नए मरीजों की हुई पुष्टि
Dengue In Gwalior ग्वालियर शहर में डेंगू का कहर, अंचल में डेंगू का कहर जारी,डेंगू के 47 नए मरीज मिले, जयारोग्य और जिला अस्पताल में हुई पुष्टी
Bhopal Dengue News
Dengue In Gwalior : ग्वालियर। लगातार मौसम में बदलाव होने के कारण मौसमी बिमारियों ने डेरा जमा लिया है। इस कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दिनों डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। रोजाना मरीज मिलने से स्वास्थ्य अमला अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा डेंगू के मच्छर को मारने के लिए शहर में केमिकल का छिड़काव भी किया जा रहा है।
Dengue In Gwalior: बावजूद इसके रोजाना मरीज मिल रहे है। अंचल में ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो डेंगू के 47 नए मरीज मिले है। जयारोग्य और जिला अस्पताल में 157 सैंपल की जांच हुई जिसमें 4 साल के बच्चे सहित 47 मरीज़ों में डेंगू की पुष्टि हुई है। पीड़ितों में ग्वालियर जिले के 15 और अन्य जिलों के 32 मरीज़ शामिल है। जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 314 हुआ था।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने पर बेटे आकाश का बड़ा बयान, कही ये बात
ये भी पढ़ें- Shivraj Cabinet Decision: दैनिक मानदेय और भत्ते की दरों में हुई वृद्धि, इन लोगों को मिलेगा फायदा

Facebook



