भरे मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना करते नजर आए मंत्री जी, किया दंडवत प्रणाम, तरीका देख चौंक गईं महिला एक्ट्रेस, देखें वीडियो

Mantri Pradhuman Singh Tomar ne scindia ko kiya dandwat pranam ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया के पैरों में सिर रखकर किया दंडवत प्रणाम

भरे मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना करते नजर आए मंत्री जी, किया दंडवत प्रणाम, तरीका देख चौंक गईं महिला एक्ट्रेस, देखें वीडियो

Mantri Praduman ne scindia ko kiya dandwat pranam

Modified Date: March 10, 2023 / 04:07 pm IST
Published Date: March 10, 2023 3:43 pm IST

Mantri Pradhuman Singh Tomar ne scindia ko kiya dandwat pranam: ग्वालियर। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधव राव सिंधिया की याद में आज ग्वालियर में मैराथन का आयोजन की गई। सीनियर वर्ग के लिए आयोजित मैराथन 2023 में शहर के और देश के अलग अलग शहरों से आये धावकों ने जोश के साथ हिस्सा लिया। इसी के साथ ही फिल्म एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने भी इस रेस में भाग लिया। इस रेस में शामिल होने के लिए प्रदेश के उर्जांत्री भी पहुंचे थे लेकिन इस दौरान ऐसा कुछ हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

Mantri Pradhuman Singh Tomar ne scindia ko kiya dandwat pranam: दरअसल, MLB कॉलेज में मैराथन सम्मान समारोह मंच पर मंत्री तोमर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की चरण वंदना की। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सिंधिया के पैरों में सिर रखकर दंडवत प्रणाम किया जिसके बाद पैरों में माथा रखकर नमन कर रहे प्रदुम्न को सिंधिया ने उठाकर गले लगाया। वहीं प्रद्युम्न सिंह तोमर के अभिवादन का तरीका देखकर एक्ट्रेस महिमा चौधरी हैरान रह गईं। इसके बाद सिंधिया ने महिमा चौधरी से प्रद्युम्न सिंह तोमर का परिचय कराया।

ये भी पढ़ें- सड़क पर उतरे सफाईकर्मी, विरोध प्रदर्शन कर निगम का किया घेराव, इस चीज की कर रहे मांग

 ⁠

ये भी पढ़ें- सर्दी-बुखार को न करें नजरअंदाज, कोरोना के बाद जान ले रहा H3N2 वायरस, अब तक 6 की मौत

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...