Gwalior News: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई गोली, घायल आरक्षक को अस्पताल में किया गया भर्ती
Gwalior News: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई गोली, घायल आरक्षक को अस्पताल में किया गया भर्ती Firing on the police who went to catch the prize scumbag
महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:
Firing on the police ग्वालियर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका प्रमाण आज एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब फरार ईनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर बदमाश ने फायर कर दिया। बदमाश की पिस्टल से निकली गोली आरक्षक के पेट में धँसकर साइड से निकल गई जबकि दूसरी गोली उसके सिर के हिस्से को छूती हुई निकल गई। वही घायल आरक्षक को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल आरक्षक का हालचाल लिया। मीडिया से बात करते हुए एसपी ने बताया कि पिछोर थाने के 307 के अपराध में फरार 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश पवन जाटव की हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर में होनी की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसे पकड़ने के लिए आरक्षक कपिल जाटव अपने साथी आरक्षक वकील के साथ गया था। आरक्षक कपिल ने जैसे ही आरोपी पवन को पकड़ा उसने जेब से पिस्टल निकाली और गोली चला दी। एक गोली आरक्षक कपिल के पेट में घुस गई और बाहर निकल गई और दूसरी गोली उसके सिर के पास से छूती हुई निकल गई।
Firing on the police गोली लगने के बाद भी घायल आरक्षक कपिल ने साथी आरक्षक वकील के साथ आरोपी पवन को पकड़े रखा तब तक थाने का स्टाफ पहुँच गया और आरोपी को पकड़ लिया। थाना स्टाफ ने घायल आरक्षक कपिल को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन जाटव के खिलाफ पिछोर थाने के अलावा मुरैना, बामौर और ग्वालियर के अन्य थानों में भी कई संघीन अपराध दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

Facebook



