Gwalior News: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई गोली, घायल आरक्षक को अस्पताल में किया गया भर्ती

Gwalior News: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, इनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पर चलाई गोली, घायल आरक्षक को अस्पताल में किया गया भर्ती Firing on the police who went to catch the prize scumbag

Modified Date: August 16, 2023 / 08:43 am IST
Published Date: August 15, 2023 8:05 am IST

महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:

Firing on the police  ग्वालियर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है इसका प्रमाण आज एक बार फिर उस समय देखने को मिला जब फरार ईनामी बदमाश को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर बदमाश ने फायर कर दिया। बदमाश की पिस्टल से निकली गोली आरक्षक के पेट में धँसकर साइड से निकल गई जबकि दूसरी गोली उसके सिर के हिस्से को छूती हुई निकल गई। वही घायल आरक्षक को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है और बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Bhopal News: प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई संभागों में भारी बारिश की संभावना, बनेंगे दो नए सिस्टम 

 ⁠

दरअसल घटना की जानकारी मिलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल आरक्षक का हालचाल लिया। मीडिया से बात करते हुए एसपी ने बताया कि पिछोर थाने के 307 के अपराध में फरार 5 हजार रुपये के ईनामी बदमाश पवन जाटव की हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के हस्तिनापुर में होनी की सूचना मुखबिर से मिली थी, जिसे पकड़ने के लिए आरक्षक कपिल जाटव अपने साथी आरक्षक वकील के साथ गया था। आरक्षक कपिल ने जैसे ही आरोपी पवन को पकड़ा उसने जेब से पिस्टल निकाली और गोली चला दी। एक गोली आरक्षक कपिल के पेट में घुस गई और बाहर निकल गई और दूसरी गोली उसके सिर के पास से छूती हुई निकल गई।

Read More: Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: पिता के साथ एक ही क्लास में पढ़ते थे अटल जी, जानिए उनके जीवन से जुड़ी 5 मजेदार अनसुनी बातें… 

Firing on the police  गोली लगने के बाद भी घायल आरक्षक कपिल ने साथी आरक्षक वकील के साथ आरोपी पवन को पकड़े रखा तब तक थाने का स्टाफ पहुँच गया और आरोपी को पकड़ लिया। थाना स्टाफ ने घायल आरक्षक कपिल को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ उसकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन जाटव के खिलाफ पिछोर थाने के अलावा मुरैना, बामौर और ग्वालियर के अन्य थानों में भी कई संघीन अपराध दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"