Girl Dancing in Collectorate: इस जिले के कलेक्टोरेट परिसर में रील्स बाजी.. जमकर लगाएं ठुमके, बनाया Video.. लोगों ने उठायें सवाल, आप ही देखें
दरअसल काले रंग की साड़ी पहनी हुई इस महिला ने अपने रील्स के लिए जो जगह चुनी हैं वह काफी अनोखा हैं। यह महिला किसी मशहूर इमारत या किसी टूरिस्ट प्लेस पर नहीं बल्कि ग्वालियर के जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पर ठुमके लगा रही है।
Girl Dancing Video in Gwalior Collectorate Campus: ग्वालियर: मोबाइल और इंटरनेट के ज़माने में अब हर कोई अपना अनोखे अंदाज में वीडियों बनाने में जुटा है। अगर अंदाज ख़ास न भी हो तो कोशिश होती है कि मौक़ा और जगह खास हो। एक इसी तरह का वीडियों यानी इंस्टा रील्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। हालांकि अब लोग उनके इस डांस पर सवाल उठाने लगे है।
Girl Dancing Video in Gwalior Collectorate Campus: दरअसल काले रंग की साड़ी पहनी हुई इस महिला ने अपने रील्स के लिए जो जगह चुनी हैं वह काफी अनोखा हैं। यह महिला किसी मशहूर इमारत या किसी टूरिस्ट प्लेस पर नहीं बल्कि ग्वालियर के जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर पर ठुमके लगा रही है। बताया जा रहा हैं कि इस पूरे हरकत की शिकायत भी की गई है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस पूरी कोशिश पर किस तरह की कार्रवाई की जाती है। आप भी देखें यह वीडियो…

Facebook



