Gwalior Crime News: हथियारों से लैस चार सरदार गिरफ्तार, पिस्टल और तलवार के साथ बड़ी साजिश का खुलासा

हथियारों से लैस चार सरदार गिरफ्तार...Gwalior Crime News: Four armed Sardars arrested, big conspiracy revealed with pistol and sword

Gwalior Crime News: हथियारों से लैस चार सरदार गिरफ्तार, पिस्टल और तलवार के साथ बड़ी साजिश का खुलासा

Gwalior Crime News | Image Source | IBC24

Modified Date: June 1, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: June 1, 2025 7:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर पुलिस ने पंजाब के चार सरदारो को गिरफ्तार किया,
  • चार पहिया गाड़ी से दो पिस्टल और दो तलवार बरामद हुई,
  • इन लोगो ने पुलिस को पंजाब से ग्वालियर घूमने आने की बात बताई,

ग्वालियर: Gwalior Crime News:  ग्वालियर पुलिस ने पंजाब के चार सरदारो को गिरफ्तार किया है। चार पहिया गाड़ी में सवार इन लोगों की गाड़ी से दो पिस्टल और दो तलवार बरामद हुई है। इन लोगो ने पुलिस को पंजाब से ग्वालियर घूमने आने की बात बताई थी। लेकिन पुलिस को पता चला कि यहां पंजाब में किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्वालियर हथियार खरीदने आए थे। इसके बाद पुलिस ने हथियार बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।

Read More : Amit Shah In Bengal: कोलकाता में अमित शाह का ममता बनर्जी को खुली चुनौती, बोले- दीदी में हिम्मत है तो हिंसा के बिना चुनाव लड़ें, जमानत जब्त हो जाएगी

Gwalior Crime News:  दरअसल कंपू थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड पर कुछ हथियारबंद युवक गाड़ी में देखे गए है। इस सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तब पंजाब के नंबर की एक कार चांदमारी क्षेत्र में दिखी। पुलिस को देख कार सवार युवकों ने भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने घेरकर कार को रोका और उसकी तलाशी ली। तब कार में दो पिस्टल और दो तलवारें मिली। हथियारों के दस्तावेज युवकों के पास नहीं मिले। पकड़े गए युवकों में सुखविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, सुक्खा सिंह, सिकंदर सिंह निवासी होडत भगत राम, जिला मानसा पंजाब को पुलिस ने पकड़ लिया।

 ⁠

Read More : Amit Shah Kolkata Speech: “दीदी का टाइम खत्म! 2026 में बंगाल में BJP की सरकार तय”, कोलकाता में अमित शाह ने कर दी बड़ी घोषणा

Gwalior Crime News:  पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब से फूलबाग गुरुद्वारा पैर मत्था टेकने आए थे। उनका कुछ लोगों से विवाद चल रहा है। इसलिए अपनी सुरक्षा के लिए हथियार खरीदे थे। पकड़े गए युवकों ने हथियार बेचने वाले का फोन नंबर भी पुलिस को बताया जिस पर पुलिस ने देर रात इस युवक को भी हिरासत में ले लिया। हथियार बेचने के आरोप में पकड़ा गया युवक जयारोग्य अस्पताल में पर्ची काटने वाला बताया गया है। वही पंजाब के युवकों के द्वारा हथियार यहीं से खरीदे गए थे। पकड़े गए युवकों के आपराधिक रिकॉर्ड पंजाब पुलिस से पता किया जा रहा है। इसके साथ ही हथियार बेचने वाले युवक से भी हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पांचो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More : Kangana Ranaut Statement: “माफी मांगने के बाद भी जेल, बंगाल को नॉर्थ कोरिया न बनाएं?” लॉ स्टूडेंट की गिरफ्तारी पर भड़की कंगना रनौत

Gwalior Crime News:  ग्वालियर CSP रोबिन जैन ने बताया की पुलिस ने पंजाब के चार सरदारो को चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। चार पहिया गाड़ी में सवार इन लोगों की गाड़ी से दो पिस्टल और दो तलवार बरामद हुई है। इन लोगो ने पुलिस को पंजाब से ग्वालियर घूमने आने की बात बताई थी। लेकिन पुलिस को पता चला कि यहां पंजाब में किसी घटना को अंजाम देने के लिए ग्वालियर हथियार खरीदने आए थे। इसके बाद पुलिस ने हथियार बेचने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।