Publish Date - December 24, 2025 / 11:01 AM IST,
Updated On - December 24, 2025 / 12:05 PM IST
Gwalior Cyber Fraud News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा
6 आरोपी खाता बेचते पकड़े गए
म्यूल बैंक में खाता खोलकर ठगी
ग्वालियर:Gwalior Cyber Fraud News: खाता खोलने के नाम पर बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। बाबा महाकाल एमपी ऑनलाइन में “म्यूल बैंक” का खाता खोलकर साइबर ठगों को खाते बेचने वाले 6 आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।
ग्वालियर में साइबर ठगी का बड़ा खुलासा (Gwalior MP Online Scam)
क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार आरोपी नरेंद्र सिकरवार ने 100 से अधिक अकाउंट खुलवाए और इन्हें बृजेश रजक और सोनू जाटव को एक-एक 1,000 में बेच दिया। ये लोग इन खातों का उपयोग साइबर फ्रॉड और अन्य अवैध गतिविधियों में करते थे।
Gwalior Cyber Fraud News: पुलिस ने 80 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उनके माध्यम से अन्य संभावित साइबर अपराध की भी जांच की जा रही है।
ग्वालियर में बाबा महाकाल एमपी ऑनलाइन के माध्यम से “म्यूल बैंक” खाता खोलकर साइबर ठगों को खाते बेचे गए, जिनका उपयोग साइबर फ्रॉड और अवैध गतिविधियों में किया गया।
इस मामले में कितने आरोपी गिरफ्तार हुए हैं और पुलिस ने क्या बरामद किया है?
इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं और पुलिस ने 80 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं।
इस ठगी मामले की जांच कौन कर रहा है और आगे की कार्रवाई क्या होगी?
ग्वालियर क्राइम ब्रांच पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है, साथ ही अन्य संभावित साइबर अपराध की भी जांच जारी है।