Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Fake Income Tax Officer/Image Source: symbolic
ग्वालियर: Gwalior Fake Income Tax Officer: ग्वालियर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के 21 महीने तक एक महिला अपने पति को इनकम टैक्स अधिकारी समझती रही, लेकिन सच्चाई सामने आने पर वह पूरी तरह फर्जी निकला। न तो आरोपी किसी भी रूप में इनकम टैक्स विभाग में पदस्थ था और न ही उसकी कभी कोलकाता में पोस्टिंग रही।
Gwalior Fake Income Tax Officer: दरअसल, शहर के महलगांव निवासी 27 वर्षीय महिला की शादी 21 अप्रैल 2024 को मुरैना जिले के सबलगढ़ क्षेत्र के कैमरी गांव निवासी 30 वर्षीय महावीर अवस्थी से हुई थी। शादी से पहले और विवाह के दौरान आरोपी और उसके परिजनों ने दावा किया था कि महावीर इनकम टैक्स विभाग में अधिकारी है और कोलकाता में पदस्थ है। बातचीत के दौरान वह खुद को कभी इनकम टैक्स ऑफिसर तो कभी टैक्स असिस्टेंट बताता था।
महिला के मायके पक्ष ने शादी में करीब 40 लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद पति का व्यवहार धीरे-धीरे संदेहास्पद होने लगा। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर फोन आने पर अर्जेंट ड्यूटी का बहाना बनाकर घर से निकल जाता और कोलकाता जाने की बात कहता था। कुछ महीनों बाद सास-ससुर द्वारा दहेज को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी गई। आरोप है कि 70 लाख रुपये और एक कार की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर महिला के साथ मारपीट की गई और अंततः उसे घर से बाहर निकाल दिया गया।
Gwalior Fake Income Tax Officer: बाद में रिश्तेदारों से बातचीत के दौरान महिला को पता चला कि उसका पति किसी भी रूप में इनकम टैक्स विभाग से जुड़ा नहीं है। जब उसने इस बारे में सवाल किए तो आरोपी ने उसे धमकियां दीं। खुद को धोखाधड़ी का शिकार मानते हुए पीड़ित महिला पड़ाव स्थित महिला थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति महावीर अवस्थी सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। ग्वालियर CSP शिखा सोनी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।