Publish Date - April 8, 2025 / 10:32 AM IST,
Updated On - April 8, 2025 / 10:32 AM IST
Gwalior Hit and Run Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
ग्वालियर में तेज रफ्तार कार का कहर,
बोलेरो ने पैदल घर लौट रहे युवक को टक्कर मारकर फरार,
हिट एंड रन की दर्दनाक घटना CCTV में कैद,
This browser does not support the video element.
ग्वालियर: Gwalior Hit and Run Video: शहर के थाटीपुर थाना क्षेत्र में एक हिट एंड रन की दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो कार ने एक राहगीर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी और फिर मौके से फरार हो गई। गंभीर रूप से घायल राहगीर को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Gwalior Hit and Run Video: घटना कबीर कॉलोनी निवासी राकेश कुमार सिसोदिया के साथ हुई जो एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी हैं। रोजाना की तरह वह शाम के समय कंपनी की बस से उतरकर पैदल अपने घर लौट रहे थे। तभी अचानक पीछे से तेज़ी से आ रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी और बिना रुके फरार हो गई। घटना के चश्मदीद स्थानीय लोगों ने तुरंत राकेश के परिजनों को सूचना दी और उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। सड़क के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसमें बोलेरो कार टक्कर मारने के बाद भागती हुई साफ नजर आ रही है।
Gwalior Hit and Run Video: पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का नंबर ट्रेस कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। राकेश सिसोदिया के पुत्र इंद्रजीत सिसोदिया की शिकायत पर थाटीपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में ग्वालियर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निरंजन शर्मा ने जानकारी दी उन्होंने कहा की घटना के सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान हो चुकी है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।