Gwalior Lover Suicide Case: चार बच्चों की मां से हुआ प्यार… शादीशुदा प्रेमिका की सच्चाई पता चलते ही युवक ने उठाया खौफनाक कदम, ऐसे खुला लव स्टोरी का काला सच

Gwalior Lover Suicide Case: चार बच्चों की मां से हुआ प्यार… शादीशुदा प्रेमिका की सच्चाई पता चलते ही युवक ने उठाया खौफनाक कदम, ऐसे खुला लव स्टोरी का काला सच

Gwalior Lover Suicide Case: चार बच्चों की मां से हुआ प्यार… शादीशुदा प्रेमिका की सच्चाई पता चलते ही युवक ने उठाया खौफनाक कदम, ऐसे खुला लव स्टोरी का काला सच

Gwalior Lover Suicide Case/Image Source: IBC24

Modified Date: November 12, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: November 12, 2025 4:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 36 दिन बाद खुला लव स्टोरी का काला सच
  • शादीशुदा प्रेमिका कर रही थी ब्लैकमेल
  • धमकी से तंग आकर युवक ने की खुदकुशी

ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी युवक की मौत के मामले में 36 दिन बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि युवक की चार बच्चों की प्रेमिका उसे ब्लैकमेल कर प्रताड़ित कर रही थी जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। प्रेमिका चाहती थी कि उसका प्रेमी उससे शादी करे लेकिन प्रेमी को यह पता चल गया था कि उसकी प्रेमिका पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों की मां है। इस बात के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण (Gwalior Love Affair News)

Gwalior Lover Suicide Case: दरअसल, शहर के गिरवाई निवासी 20 वर्षीय जावेद खान की लाश पिछले महीने 7 अक्टूबर को मेहंदीवाला सैय्यद, जनकगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली उसकी प्रेमिका नगीना खान के दरवाजे पर मिली थी। उस समय नगीना ने पुलिस को बताया था कि जावेद उससे मिलने आया था, लेकिन घर के अंदर नहीं गया और बीमारी के चलते दरवाजे पर ही उसे चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा। उसने बताया कि उसने जावेद को पानी पिलाया और फिर उसे जयारोग्य अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने जावेद को मृत घोषित कर दिया। जावेद के परिजनों को उसकी लाश अस्पताल में लावारिस हालत में मिली थी, जबकि नगीना उनके पहुंचने से पहले ही वहां से गायब हो गई थी। परिजनों ने उस पर हत्या का आरोप लगाया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा (Gwalior Relationship Scandal)

Gwalior Lover Suicide Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि जावेद की मौत फांसी लगाने से हुई थी। रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मृतक जावेद की उम्र 20 साल थी, जबकि उसकी प्रेमिका नगीना 36 साल की और चार बच्चों की मां थी। जांच में यह भी सामने आया कि जावेद को प्रेमिका की सच्चाई का पता चल गया था, जिसके बाद उसने शादी से इनकार कर दिया था। लेकिन नगीना उससे शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। उसने जावेद को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था और झूठे केस में फँसाने की धमकी देती थी। लगातार प्रताड़ना से परेशान होकर जावेद ने आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी नगीना खान को घर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (धारा 306) का मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।