Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior Bike Theft/ Image Source: AI GENERATED
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पुलिस ने एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ लगातार हो रही बाइक चोरी के मामलों में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। बाइक चोरी करने वाले दोनों चोरों को पुलिस ने धर दबोचा है। दोनों चोर 10वीं और 11वीं के नाबालिग छात्र हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चोरी की आठ बाइक बरामद की हैं। दोनों बिजनेसमैन बनना चाहते थे और इसलिए चोरी करते थे। Gwalior Bike Theft
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र का है। पिछले कुछ दिनों से मुरार इलाके में लगातार बाइक चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों के बाद पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस की टीम ने उन स्थानों के CCTV फुटेज खंगाले जहाँ बाइक चोरी की घटनाएं हुई थीं। मुरार क्षेत्र में लगे जनभागीदारी के कैमरों में दो स्थानों पर दो संदिग्ध चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए कैद हुए, जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई। करीब तीन दिनों की तलाश के बाद दोनों संदिग्ध लाल टिपारा गौशाला के पास नजर आए, जहाँ पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। Gwalior Bike Theft
दोनों से पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों वाहन चोरों की उम्र 16 और 17 साल है। इनमें से एक 10वीं और दूसरा 11वीं कक्षा का छात्र है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, इसलिए दोस्त बन गए। दोनों ने बताया कि उन्हें अपना खुद का बिजनेस शुरू करना था, लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसा नहीं था, जिसके लिए उन्होंने वाहन चोरी का शॉर्टकट रास्ता अपनाया। पुलिस ने दोनों छात्रों के पास से आठ चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिसमें एक शिवपुरी, एक बिजौली और छह मुरार की हैं।फिलहाल, पुलिस ने दोनों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और उनसे पूछताछ कर रही है।