Gwalior News: ग्वालियर में ट्रक के नीचे छुपा रखा था नशे का जखीरा, पुलिस ने किया पर्दाफाश, 28 लाख के गांजे के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार
ग्वालियर शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी रोड थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2 क्विंटल 80 किलो गांजा बरामद किया गया है
gwalior news/ image source: IBC24
- ग्वालियर में बड़ी गांजा तस्करी का भंडाफोड़
- झांसी रोड थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
- ट्रक में पौधों के बीच छिपा था गांजा
Gwalior News: ग्वालियर: मध्य प्रदेश: ग्वालियर शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झांसी रोड थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 2 क्विंटल 80 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी अंतर्राज्यीय बाजार में कीमत लगभग 28 लाख रुपए बताई जा रही है।
पौधों के बीच छिपाकर ले जा रहे थे गांजा
Gwalior News: तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए गांजे को एक ट्रक में लोड किया था और उस पर बड़े-बड़े पौधे रख दिए थे, ताकि ट्रक को हरियाली से भरा हुआ दिखाया जा सके। यह गांजा मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई किए जाने की योजना थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनकी मंशा पर पानी फेर दिया।
ट्रक को झांसी रोड क्षेत्र में चेकिंग के दौरान रोका गया। संदेह होने पर जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, तो पौधों के नीचे बड़ी मात्रा में गांजे के पैकेट छिपे मिले। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ट्रक के जरिए गांजा आंध्र प्रदेश से मंगवा कर एमपी के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करने वाले थे।
नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
Gwalior News: गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से ताल्लुक रखते हैं। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह एक संगठित गिरोह हो सकता है, जो लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त है।
झांसी रोड थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल, दस्तावेज और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी जाएगी, ताकि नेटवर्क की पूरी जड़ तक पहुंचा जा सके।

Facebook



