Gwalior News: अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी भीषण आग, रहवासियों में मची भगदड़, लाखों का सामान हुआ जलकर राख
Gwalior News: अपार्टमेंट के फ्लैट में लगी भीषण आग, रहवासियों में मची भगदड़, लाखों का सामान हुआ जलकर राख
Gwalior News
ग्वालियर। Gwalior News: ग्वालियर में एक मल्टी के अंदर बने फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग लगने से मल्टी में रहने वालों में भगदड़ मच गई। लेकिन आग लगे फ्लैट के अंदर एक बुजुर्ग महिला फंस गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह बुजुर्ग महिला को बाहर निकाल कर आग को बुझा पर काबू पाया गया। इस आग में लाखों का सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं पुलिस इस आग को लेकर जांच में जुट गई है। दरअसल, जनकगंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज में स्थित शिवा अपार्टमेंट की मल्टी के पांचवें माले पर अनिल बत्रा का 402 नंबर का फ्लैट है। जहां आज अचानक आग लग गई।
फ्लैट में फंसी बुजुर्ग महिला
भयंकर आग की लपटों को देख आसपास के रहवासियों ने मल्टी के लोगों को बताया। जिससे आग की खबर लगते ही पूरे मल्टी में भगदड़ मच गई और सभी मल्टी के बाहर अपने बच्चों परिवार के साथ बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची तब पता चला कि फ्लैट में एक बुजुर्ग महिला फंसी हुई है। तब पता चला कि उस फ्लैट में परिवार की एक बुजुर्ग महिला पल्लवी बत्रा मौजूद है। आग लगने के कारण वह घर से बाहर ही नहीं निकल पा रही थी। तभी दमकल कर्मचारियों ने बुजुर्ग महिला को किसी तरह सही सलामत फ्लैट से बाहर निकाल लाए।
Gwalior News: वहीं इस आग की इस लपटों में फ्लैट के अंदर लगे लाखों का फर्नीचर और सारा समान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। जब भी कोई बहु मंजिला इमारत तैयार की जाती है तो उसमें सबसे पहले फायर सेफ्टी जैसी सुविधाओं का होना अनिवार्य होता है। लेकिन मल्टी में रहने वालों का आरोप है कि जब मल्टी के फ्लैट में उन्हें हैंडोवर किया गया था तब फायर सेफ्टी की बात भी बताई गई थी। लेकिन अभी तक कोई फायर सिस्टम नहीं लगाया गया है। वहीं पुलिस ने इस आग को लेकर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

Facebook



