Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Gwalior News/Image Source: IBC24
ग्वालियर: Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर थाना क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ एक महिला ने भाजपा नेता और सोना-चांदी के कारोबारी मुक्तेश जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि मुक्तेश जैन पहले से ही शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी के बच्चे नहीं हुए थे। वह पिछले 5 से 6 सालों से मुक्तेश जैन के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे और मुक्तेश ने उसे शादी का भरोसा भी दिया।
Gwalior News: महिला ने आरोप लगाया है कि मुक्तेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। वह दो बार गर्भवती हुई लेकिन गोली खिलाकर गर्भपात कराया गया। अब अचानक मुक्तेश ने उसके साथ रहने से साफ इंकार कर दिया है। साथ ही वह उस पर दबाव बना रहा है कि वह 3 लाख रुपये लेकर यह रिश्ता खत्म कर दे। महिला का साफ कहना है कि वह मुक्तेश जैन के साथ ही रहना चाहती है और इस तरह से रिश्ता खत्म करना उसके और उसके बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। उसने अपनी जिंदगी के कई साल मुक्तेश को दिए लेकिन अब वह शादी के अपने वादे से मुकर गया है। इस कारण महिला मानसिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर परेशान है।
Read More : पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने
Gwalior News: न्याय की गुहार लगाते हुए महिला मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंची और पूरे मामले के साथ उसके फोटो और एक वीडियो देकर लिखित शिकायत की है। उसकी मांग है कि प्रशासन और पुलिस उसे न्याय दिलाए और मुक्तेश जैन को उसके किए गए वादों और जिम्मेदारियों को निभाने के लिए बाध्य किया जाए। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने बताया की मुक्तेश जैन पहले से ही शादीशुदा हैं और उनकी पत्नी के बच्चे नहीं हो रहे थे। मैं पिछले 5 से 6 सालों से उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे और उन्होंने शादी का भरोसा दिया। मेरा एक बच्चा भी है। लेकिन अब अचानक मुक्तेश ने मेरे साथ रहने से इंकार कर दिया है।
Gwalior News: पीड़िता ने आगे बताया की वह मुझ पर दबाव डाल रहा है कि मैं 3 लाख रुपये लेकर यह रिश्ता खत्म कर दूं। मैं मुक्तेश जैन के साथ ही रहना चाहती हूं और इस तरह रिश्ता खत्म करना मेरे और मेरे बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। मैं चाहती हूं कि उसके खिलाफ कार्रवाई हो। वही इस पुरे मामले पर ग्वालियर CSP कृष्णपाल सिंह ने कहा की एक महिला ने शिकायत दी है कि उसके साथ गलत हुआ है। किसी मुक्तेश जैन के नाम पर आरोप लगाए गए हैं। संबंधित थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। मामला राजनीति से जुड़ा है लेकिन मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।