NHM Employee Strike News: बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी

NHM Employee Strike News: बर्खास्तगी की चेतावनी के बाद भी हड़ताल में एनएचएम कर्मी, सरकार ने दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम, नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी

  • Reported By: Ajay Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - September 16, 2025 / 02:35 PM IST,
    Updated On - September 16, 2025 / 02:35 PM IST

NHM Employee Strike News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • 29 दिन से हड़ताल पर एनएचएम कर्मी,
  • सरकार ने दी अंतिम चेतावनी,
  • नहीं माने तो होगी बर्खास्तगी,

अंबिकापुर : Ambikapur News: एनएचएम कर्मचारी और सरकार आमने-सामने नज़र आ रहे हैं। सरकार ने सख़्ती दिखाते हुए एनएचएम के कर्मियों को आंदोलन छोड़कर वापस जॉइन करने के निर्देश दिए हैं वरना उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। मगर इस अल्टीमेटम का असर एनएचएम के कर्मियों पर पड़ता नज़र नहीं आ रहा है और उन्होंने आंदोलन जारी रखने की बात कही है। NHM Employee Strike News

Read More: पत्नी के साथ गन्दा काम कर रहा था दोस्त… पति ने रच दी खौफनाक साजिश, जब जमीन खोदी गई तो सच आया समाने

NHM Employee Strike News:  दरअसल एनएचएम के कर्मचारी अपनी नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं। आज उनके आंदोलन का 29वां दिन है। एनएचएम कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में सरकार ने इन्हें अल्टीमेटम देते हुए 16 सितंबर की शाम 5 बजे तक वापस ड्यूटी जॉइन करने के निर्देश दिए हैं वरना उनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी।

Read More : सूर्यकुमार यादव तुम्हारी औकात है तो… AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारतीय कप्तान, BCCI और ICC को दिया चैलेंज, कह दी ये बड़ी बात

NHM Employee Strike News:  इधर सरकार के इस अल्टीमेटम का भी एनएचएम कर्मचारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है क्योंकि उन्होंने हड़ताल वापस लेने से मना कर दिया है। सिर्फ सरगुजा ज़िले में ही 589 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर हैं और उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक वे हड़ताल वापस नहीं लेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कर्मियों को हड़ताल से वापस लौटने का नोटिस दे दिया है।

"एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल" कब से चल रही है?

एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल 29 दिनों से जारी है, जो उन्होंने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर शुरू की है।

"एनएचएम हड़ताल 2025" में मुख्य मांगें क्या हैं?

मुख्य मांगों में नियमितीकरण, वेतन विसंगति दूर करना, सेवा सुरक्षा, और स्थायी नियुक्ति शामिल हैं।

क्या सरकार ने "एनएचएम आंदोलन" को खत्म करने के लिए कोई कदम उठाया है?

हां, सरकार ने कर्मचारि 5 बजे तक ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया है, अन्यथा बर्खास्तगी की कार्रवाई की चेतावनी दी है।

"एनएचएम कर्मचारी हड़ताल सरगुजा" में कितने कर्मचारी शामिल हैं?

केवल सरगुजा ज़िले में ही 589 एनएचएम कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

"एनएचएम हड़ताल" का स्वास्थ्य सेवाओं पर क्या असर पड़ा है?

हड़ताल के कारण कई स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं बाधित हो गई हैं और आम जनता को उपचार में परेशानी हो रही है।