Gwalior News: ‘जान बचानी है तो 15 लाख दो, वरना…’, डॉक्टर दंपत्ति को मिली ‘सुपारी’ वाली धमकी, व्हाट्सऐप पर आई ये खौफनाक मैसेज
Gwalior News: 'जान बचानी है तो 15 लाख दो, वरना...', डॉक्टर दंपत्ति को मिली 'सुपारी' वाली धमकी, व्हाट्सऐप पर आई ये खौफनाक मैसेज
Gwalior News/Image Source: IBC24
- स्वास्थ्य अधिकारी को मिली टैरर टैक्स की धमकी,
- डॉक्टर दंपत्ति से 15 लाख की फिरौती की मांग,
- डॉक्टर परिवार को धमकी से सहमा शहर,
ग्वालियर : Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जिला स्वास्थ्य अधिकारी और उसके परिवार को अज्ञात बदमाश ने धमकी भरे मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। स्वास्थ्य अधिकारी और उनकी पत्नी को मैसेज कर 11 लाख में हत्या की सुपारी लेने की बात कही। फिर जान से बचाने के लिए 15 लाख रुपए की मांग की है जिसकी शिकायत स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्नी के साथ थाने पहुंचकर की है। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Gwalior News: दअरसल ग्वालियर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कौरव और उनके परिवार को टैरर टैक्स की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने डॉक्टर और उनकी पत्नी सुनीता को धमका कर 15 लाख रुपए की मांग की है। जिससे डॉक्टर परिवार दहशत में है। धमकी देने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन जिस सिम से टैरर टैक्स के मैसेज भेजे जा रहे हैं उसका कनेक्शन जिला भिंड दबोहा गांव से जुड़ गया है। सिम किसी सत्यभान शाक्य के नाम से दर्ज है। लेकिन डॉक्टर दंपति का कहना है कि दबोहा गांव और सत्यभान नाम के आदमी से उनका कोई लेना देना नहीं है। धमकी देने वाले ने शनिवार दोपहर को डॉ.कौरव की पत्नी को मैसेज किया था कि उनके परिवार की हत्या की 11 लाख रुपए की सुपारी दी गई है। अगर मरना नहीं चाहते हो तो 15 लाख रुपए दे दो। उनके पास वक्त कम है। यही मैसेज उसने रात 10 बजे के बाद डॉ. कौरव को किया था। लेकिन थोड़ी देर बाद मैसेज डिलीट भी कर दिए थे।
Gwalior News: डॉ कौरव का कहना है कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है। इसलिए वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें और परिवार को क्यों धमकाया जा रहा है। वही अब धमकी भरे मैसेज भेजने वाला मोबाइल बंद कर बैठा है। लेकिन वाटसऐप पर कॉल करता है। उसकी सही लोकेशन और पहचान पता नहीं चली है। फिलहाल पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारी की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Gwalior News: जिला स्वास्थ्य अधिकारीमनोज कौरव ने बताया की बदमाशों ने मुझे और मेरी पत्नी सुनीता को धमकाकर 15 लाख रुपए की माँग की है जिससे हमारा पूरा परिवार दहशत में है। धमकी देने वाले का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। जिस सिम से टेरेर टैक्स के मैसेज भेजे गए हैं वह भिंड जिले के दबोहा गाँव से जुड़ी है। सिम किसी सत्यभान शाक्य के नाम से है। शनिवार को मेरी पत्नी को और फिर मुझे मैसेज आया कि हमारे परिवार की हत्या की 11 लाख की सुपारी दी गई है। अगर जान बचानी है तो 15 लाख रुपए दो। हमने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। वही इस पुरे मामले पर ग्वालियर सीएसपी रॉबिन जैन ने कहा की जिला स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कौरव और उनके परिवार को टेरेर टैक्स की धमकी मिली है। बदमाशों ने डॉक्टर और उनकी पत्नी सुनीता से 15 लाख रुपए की माँग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
- नवरात्रि में 10 दिन तक मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह बंद, कलेक्टर ने जारी किया सख्त आदेश, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी सजा
- नवरात्रि के पहले दिन करें मां शैलपुत्री की आराधना, जानिए महत्व, पूजन विधि और कौन सा मंत्र करें जप
- छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक नक्सली का शव बरामद

Facebook



