Publish Date - August 1, 2025 / 03:17 PM IST,
Updated On - August 1, 2025 / 03:17 PM IST
Gwalior News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
बेटा न होने पर पत्नी की ली जान,
दशरथ पाल को उम्रकैद की सजा,
जिला अदालत सुनाया फैसला,
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में जिला अदालत की अपर सत्र न्यायालय ने पत्नी की हत्या के दोषी दशरथ पाल को उम्र कैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने दोषी पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। मामले के अनुसार, दशरथ पाल बेटे का जन्म नहीं होने से अपनी पत्नी श्रृष्टि से नाराज था।
Gwalior News: 13 दिसंबर 2023 को वह पत्नी को सुतारपुरा से हुरावली वाले घर की सफाई के लिए लेकर आया था। घर में दोनों के बीच विवाद हुआ। इसके बाद दशरथ ने पत्नी की हत्या के इरादे से मारपीट की और बाहर से ताला लगाकर चला गया। घर के अंदर से रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी ने दशरथ के परिजनों को सूचना दी। परिजन जब घर पहुंचे तो बाहर से ताला लगा हुआ था।
Gwalior News: दूसरी चाबी से ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो श्रृष्टि रो रही थी। वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। परिजन उसे एंबुलेंस से अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुरू में मर्ग कायम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने दशरथ पाल से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। कोर्ट ने सभी सबूतों और गवाहों के आधार पर दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई और उसे जेल भेज दिया है।
"दशरथ पाल पत्नी हत्या मामला" में आरोपी को क्या सजा सुनाई गई है?
दशरथ पाल को ग्वालियर की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है और उस पर 5 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
"दशरथ पाल पत्नी हत्या मामला" का मुख्य कारण क्या बताया गया है?
मुख्य कारण बताया गया है कि दशरथ पाल बेटे का जन्म नहीं होने से अपनी पत्नी श्रृष्टि से नाराज था, इसी के चलते उसने मारपीट कर हत्या की।
"दशरथ पाल पत्नी हत्या मामला" में पुलिस को हत्या की जानकारी कैसे मिली?
पड़ोसियों ने घर के अंदर से रोने की आवाज सुनी और परिजनों को बताया। जब परिजन पहुंचे तो बाहर से ताला लगा था। अंदर पहुंचने पर श्रृष्टि घायल अवस्था में मिली, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
"दशरथ पाल पत्नी हत्या मामला" में हत्या की पुष्टि कैसे हुई?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गला दबाकर हत्या की गई थी, इसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और दशरथ पाल ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार किया।
क्या "दशरथ पाल पत्नी हत्या मामला" में अन्य कोई आरोपी है?
नहीं, इस मामले में केवल दशरथ पाल को दोषी ठहराया गया है और उसी को सजा सुनाई गई है।