Gwalior News: साहूकार पर रेप और गर्भपात का आरोप, लेकिन सामने आया 85 लाख की डील, साहूकार ने सामने रखे ये सबूत

Gwalior News: साहूकार पर रेप और गर्भपात का आरोप, लेकिन सामने आया 85 लाख की डील, साहूकार ने सामने रखे ये सबूत

Gwalior News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • साहूकार पर रेप और गर्भपात का आरोप,
  • महिला के शोषण के आरोपों पर साहूकार का पलटवार,
  • बोले- 85 लाख ऐंठे, अब झूठे केस में फंसा रही है,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर में ब्याज पर पैसे चलाने का लालच देकर साहूकार पर शारीरिक शोषण के आरोप के मामले में नया मोड़ आया है। अब साहूकार ने सामने आकर महिला के आरोपों को सरासर झूठा बताकर दलील दी है कि पूरा मसला पैसों का है। महिला उससे 85.88 लाख रुपये ले चुकी है। पैसा नहीं लौटाना चाहती इसलिए झूठे आरोप लगा रही है।

दरअसल मंगलवार को जनसुनवाई में महिला ने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से कहा था कि ग्वालियर थाना क्षेत्र के निवासी मुक्तेश जैन पिछले चार साल से उसे पत्नी बनाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहे हैं। दो बार मुक्तेश ने उसका गर्भपात भी कराया। अब शादी से मुकर रहे हैं। इस मामले में पुलिस की जांच शुरू होने से पहले बुधवार को मुक्तेश जैन ने परिवार और परिचित महिलाओं के साथ सामने आकर पत्रकार वार्ता में अपनी बात रखी है।

Gwalior News:  मुक्तेश जैन का कहना है कि वे साहूकारी का धंधा करते हैं। आरोप लगाने वाली महिला के पुश्तैनी मकान और जमीन का सौदा किया था। एडवांस में 9 लाख रुपये दिए थे। इसी सौदे का हवाला देकर महिला अब तक 85.88 लाख रुपये ऐंठ चुकी है। मकान और जमीन की रजिस्ट्री नहीं की है न ही पैसा लौटाया है। सबूत के तौर पर दस्तावेज भी दिखाए हैं। बल्कि उसने उनसे 50 लाख रुपये और मांगे थे। पैसा नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी थी। अब वही साहूकार पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है।

साहूकार मुक्तेश जैन ने बताया कि मैं साहूकारी का धंधा करता हूं। आरोप लगाने वाली महिला के पुश्तैनी मकान और जमीन का सौदा किया था। एडवांस में 9 लाख रुपये दिए थे। इसी सौदे के नाम पर महिला अब तक मुझसे 85.88 लाख रुपये ले चुकी है। न मकान रजिस्ट्री की न पैसा लौटाया। बल्कि 50 लाख रुपये और मांगे। जब देने से इनकार किया तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। अब मैं पुलिस से न्याय की मांग कर रहा हूं।

इन्हे भी पढ़ें

"ग्वालियर साहूकार विवाद" में महिला ने कौन से आरोप लगाए हैं?

👉 महिला ने साहूकार पर चार साल से शारीरिक शोषण, दो बार गर्भपात और शादी का झांसा देकर धोखा देने का आरोप लगाया है।

"ग्वालियर साहूकार विवाद" में मुक्तेश जैन का पक्ष क्या है?

👉 मुक्तेश जैन का कहना है कि महिला ने ज़मीन के सौदे के नाम पर उनसे 85.88 लाख रुपये लिए हैं और अब पैसे न लौटाने के लिए झूठे केस में फंसा रही है।

"ग्वालियर साहूकार विवाद" से जुड़ी पुलिस की क्या कार्रवाई है?

👉 फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। सबूतों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

"ग्वालियर साहूकार विवाद" में कौन से दस्तावेज पेश किए गए हैं?

👉 साहूकार ने महिला से जुड़ा ज़मीन सौदे का एग्रीमेंट, पैसों के लेन-देन की रसीदें और अन्य दस्तावेज पत्रकारों के सामने पेश किए हैं।

"ग्वालियर साहूकार विवाद" का समाधान कैसे होगा?

👉 यह विवाद न्यायालय या पुलिस जांच के जरिए तय होगा। दोनों पक्षों की दलीलों और सबूतों के आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।