Gwalior News: कुत्ता खरीदने का सपना बना मौत का कारण! विदेशी पपी के नाम पर लाखों की ठगी… फिर हताशा में महिला ने निगल लिया जहर
Gwalior News: कुत्ता खरीदने का सपना बना मौत का कारण! विदेशी पपी के नाम पर लाखों की ठगी… फिर हताशा में महिला ने निगल लिया जहर
Gwalior News/Image Source: IBC24
- ऑनलाइन ठगी से महिला की आत्महत्या,
- विदेशी नस्ल के कुत्ते का झांसा देकर लूटी जमा पूंजी,
- पपी खरीदने के नाम पर उड़ाए 1.25 लाख,
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर में विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने का झांसा देकर महिला की जमा पूंजी और उसकी जान लेने वाले दो महीने बाद कानून की जद में आए हैं। ठगी की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपियों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। लेकिन पुलिस को दो महीने बाद भी ठगों के नाम पते नहीं मिले हैं। जिन नंबर से हत्यारे ठग महिला को फोन कर पैसा ऐंठ रहे थे उसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
Gwalior News: दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर पहाड़ी निवासी राजेन्द्र सिंह प्रजापति की 38 साल की पत्नी रीना ने 11 जून को सुसाइड किया था। रीना ने साइबर ठगों के झांसे में फंसकर जान गंवाई थी। रीना ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखा था कि विदेशी नस्ल के पपी (कुत्ते के पिल्ले) सस्ते दाम पर बिकने का विज्ञापन देखा तो उस पपी बेचने वालों के नंबर पर संपर्क किया। रीना यह नहीं समझ पाई कि वह ठगों के जाल में उलझ रही हैं। कुत्ता खरीदने की आस में ठगों की बातों में फंसती चली गईं और धीरे धीरे कर 1.25 लाख से ज्यादा रुपया ठगों के बताए खाते में जमा कर दिया।
Read More : “एक कमरे में थे 1100 वोटर…”, वोटर लिस्ट धांधली पर BJP सांसद का सनसनीखेज खुलासा, वायरल हुआ वीडियो
Gwalior News: सारा पैसा थमाने के बाद भी कुत्ते नहीं मिले तो रीना ने हताश होकर 10 जून की रात को जहर खा लिया। दूसरे दिन उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में माना गया कि रीना ठगी का शिकार हुई थी। इसी हताशा में आकर उसने सुसाइड किया था। जिन नंबर से हत्यारे ठग महिला को फोन कर पैसा ऐंठते थे। उसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात दो आरोपियों पर केस दर्ज किया है। मोबाइल नंबर से आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनके पकड़े जाने पर ठग गैंग का खुलासा हो सकता है।
Gwalior News: ग्वालियर CSP रोबिन जैन ने बताया की विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने का झांसा देकर महिला की जमा पूंजी और उसकी जान लेने वाले दो महीने बाद कानून की जद में आए हैं। ठगी की इस सनसनीखेज वारदात में शामिल आरोपियों पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। लेकिन पुलिस को दो महीने बाद भी ठगों के नाम पते नहीं मिले हैं। जिन नंबर से हत्यारे ठग महिला को फोन कर पैसा ऐंठ रहे थे उसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

Facebook



