Gwalior Road Accident: पार्षद के बेटे ने थार से कुचलकर मां-बेटी की ली जान, दोस्त पर डाल रहा था इल्ज़ाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश

पार्षद के बेटे ने थार से कुचलकर मां-बेटी की ली जान, दोस्त पर डाल रहा था इल्ज़ाम...Gwalior Road Accident: Councillor's son killed mother

Gwalior Road Accident: पार्षद के बेटे ने थार से कुचलकर मां-बेटी की ली जान, दोस्त पर डाल रहा था इल्ज़ाम, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Gwalior Road Accident | Image Source | IBC24

Modified Date: June 22, 2025 / 06:26 pm IST
Published Date: June 22, 2025 6:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पार्षद के बेटे ने थार से कुचले मां-बेटी,
  • मां-बेटी दोनों की मौत,
  • पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी नाकाम,

ग्वालियर: Gwalior Road Accident: ग्वालियर पुलिस ने मां बेटी को कुचलने वाले पार्षद के बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थार गाड़ी को भी जब्त किया है। इस मामले में आरोपी पहले पुलिस को गुमराह कर अपने दोस्त को फंसा रहा था लेकिन उसकी चालाकी काम नहीं आई।

Read More : Husband Killed Wife: पति की थी तगड़ी चाहत, पत्नी ने किया इंकार तो गुस्से में उठाया खौफनाक कदम, जानकर उड़ जाएंगे होश

Gwalior Road Accident: जिस रोड पर मां बेटी को कुचला उस रोड पर आरोपी अपने दोस्तों के साथ गाड़ी से स्टंट करता था।आरोपी ने शुक्रवार की रात तेज रफतार थार से बाइक सवार मां-बेटी को कुचल दिया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। जबकि बाइक चला रहा बेटा घायल हुआ था। वही पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।

 ⁠

Read More : Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम के सहयोगी चौकीदार बल्लू गिरफ्तार, ब्लैक बैग जलाकर छिपा रहे थे राज़, SIT ने इंदौर में दबोचा

Gwalior Road Accident: दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोतीझील स्थित बाईपास पर बने स्टेडियम में एमपीएल के क्रिकेट मैच को देखने जाने के लिए जल्दीबाजी में भाजपा पार्षद रेखा चंदन राय का बेटा हर्ष राय और उसका दोस्त अक्षय उर्फ हर्ष थार को शुक्रवार की रात तेज रतार में जा रहे थे। बाइक पर सवार निम्बाजी की खोह निवासी बुजुर्ग महिला गोरा देवी अपनी बेटी गोरी के साथ अपने बेटे सोनू के साथ सौजना गांव जा रही थी। बाइक सोनू चला रहा था जब वहां मोतीझील बदनापुरा वाईपास पर पहुँचे तो तभी थार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

Read More : Bike Stunt Viral Video: बाइकर गैंग का हाईवे पर खतरनाक स्टंट, इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो देख 10 लाख लोग चौंके, पुलिस अब भी खामोश

Gwalior Road Accident: टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई कि बाइक सवार तीनों लोग हवा में उछलकर सड़क पर गिरे। सिर में गहरी चोट लगने से गौरा और उसकी बेटी गौरी ने दम तोड़ दिया। जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज जयारोग्य अस्पताल में जारी है। घटना के बाद पुलिस ने जब मौके पर कुछ लोगों से पूछाताछ की तो पता चला कि थार के पीछे कांच पर पार्षद लिखा था। इसके बाद सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो थार का पता चल गया।

Read More:  Anand Singh Thakur: ना आतंकी डिगा पाए, ना कोरोना रोक पाया! 29 साल से बिना रुके अमरनाथ पहुंच रहे आनंद सिंह ठाकुर, इस बार 1776 KM की पैदल यात्रा पर निकले

Gwalior Road Accident: पुलिस ने देर रात पार्षद रेखा चंदन राय के घर दबिश दी। लेकिन न तो गाड़ी मिली न घटना के वक्त थार को चलाने वाला। लेकिन पुलिस ने किसी तरह उस थार को ढूंढ निकाला और थाने पर जब्त कर खड़ी करवा दी। इस घटना के बाद जब पुलिस ने थार चलाने वाले हर्ष राय और उसके दोस्त अक्षय उर्फ हर्ष को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े पार्षद के बेटे हर्ष ने नई कहानी रच डाली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना के समय उसका दोस्त हर्ष गाड़ी चला रहा था। इस पर पुलिस ने जांच की तो सच्चाई सामने आ गई। इस पर पुलिस ने हर्ष राय पर पुलिस को गुमराह करने के साथ एक्सीडेंट करने का मामला और उसके दोस्त हर्ष पर साक्ष्य मिटाने का मामला दर्ज किया है। वही अब उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।