Gwalior Tehsildar Rape Case: झांसे में लेकर 17 साल तक बनाया संबंध, पहले भी रखा था 2 और पत्नी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

Gwalior Tehsildar Rape Case: झांसे में लेकर 17 साल तक बनाया संबंध, पहले भी रखा था 2 और पत्नी, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

Gwalior Tehsildar Rape Case: Image Source- IBC 24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: January 21, 2025 / 03:22 pm IST
Published Date: January 21, 2025 2:31 pm IST

ग्वालियर: Gwalior Tehsildar Rape Case ग्वालियर की महिला थाना पुलिस अब शहर के सबसे दबंग तहसीलदार की तलाश में जुटी है। मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार फरार तहसीलदार की तलाश में दबिश दे रही है, लेकिन हर बार उसे खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। वहीं, पीड़ित महिला ने थाने पहुंचकर शिकायत की है कि आरोपी अपने गांव में छिपा हुआ है। बड़े नेताओं से जुड़े दबंग लोगों से फोन करवा कर राजीनामा के लिए दबाव बना रहा है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी तहसीलदार शत्रुघन चौहान फरार है। उसने घर से भागने से पहले ही अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था।

Read More: Gariaband Naxal Attack News LIVE: ‘मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़’, 14 नक्सलियों के मारे जाने के बाद सीएम साय ने जवानों की बहादुरी को किया सलाम

क्या है पूरा मामला

Gwalior Tehsildar Rape Case दरअसल ग्वालियर के महिला थाना में 15 जनवरी को देर रात तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान के खिलाफ एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और शोषण करने की एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने 25 दिन पहले थाने में शिकायत दी थी। जांच के बाद पुलिस ने तहसीलदार पर मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आ गई थी, क्योंकि यह मामला हाई-प्रोफाइल और महिला से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिशें कीं, लेकिन 5 दिन बीतने के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा है, लेकिन उसने अभी तक अपना मोबाइल ऑन नहीं किया है।

 ⁠

Gwalior Tehsildar Rape Case  पुलिस का कहना है कि जैसे ही आरोपी मोबाइल ऑन करेगा, उसकी लोकेशन का पता लगा लिया जाएगा। आपको बता दें कि आरोपी तहसीलदार शत्रुघन चौहान के खिलाफ मध्य प्रदेश और यूपी के अन्य थानों में करीब 16 आपराधिक मामले दर्ज थे, लेकिन कोर्ट ने सबूतों और गवाहों के अभाव में सभी मामलों में उसे दोषमुक्त कर दिया था।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।