Gwalior Viral Video: काली मां की वेशभूषा में किया अश्लील डांस, इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, अब रील वाली युवती ने कह दी ये बड़ी बात
Gwalior Viral Video: काली मां की वेशभूषा में किया अश्लील डांस, इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, अब रील वाली युवती ने कह दी ये बड़ी बात
Gwalior Viral Video/Image Source: IBC24
- काली माता के वेश में डांस कर फंसी युवती,
- वायरल वीडियो पर मचा बवाल,
- अब युवती ने जारी किया माफीनामा,
ग्वालियर: Gwalior Viral Video: ग्वालियर में सोशल मीडिया पर काली माता के वेश में डांस करती एक लड़की का वीडियो वायरल होने से विवाद पैदा हो गया है। हिंदूवादी संगठनों ने इसे माता का अपमान बताया और एसपी ऑफिस जाकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
यह मांग भारतीय किसान यूनियन अटल संस्था के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु चौहान ने की है। उनका आरोप है कि एक लड़की काली माता की वेशभूषा पहनकर डांस करती नज़र आ रही है। यह अश्लील है और श्रद्धा की भावना को ठेस पहुँचाने वाला है। वीडियो इंस्टाग्राम पर मालती बमरोलिया की आईडी से अपलोड किया गया है।
Gwalior Viral Video: वहीं विवाद बढ़ता देख युवती ने अपना माफ़ी-नामा जारी किया है जिसमें कहा है कि गलती से वीडियो में गाना लगा दिया गया था। मैं हाथ जोड़कर माफ़ी माँगती हूँ। यदि मेरे वीडियो से किसी की भावना को ठेस पहुँची है तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं स्वयं काली माँ की पूजा करती हूँ और रोज़ मंदिर जाती हूँ लेकिन गलती से वीडियो में यह गाना लग गया। इसके लिए मैं बहुत शर्मिंदा हूँ।
यह भी पढ़ें
- सरकारी अस्पतालों में 354 पदों पर होगी भर्ती, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, मेडिकल कॉलेजों में फैकल्टी की कमी होगी दूर
- नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू, CM विष्णु देव साय ने मां बम्लेश्वरी दर्शन हेतु चार बसों को दिखाई हरी झंडी, पूरे नौ दिन तक मिलेगा लाभ
- 23 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, सभी 72 मामलों में मिली जमानत, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब

Facebook



