MP Assembly Election 2023: ‘ज्योतिरादित्य अपने पिताजी को गाली दे रहे हैं…वो बिक गए हैं’ सिंधिया के गढ़ में गरजे कन्हैया कुमार
'ज्योतिरादित्य अपने पिताजी को गाली दे रहे हैं...वो बिक गए हैं' सिंधिया के गढ़ में गरजे कन्हैया कुमार! Jyotiraditya Scindia Abusing His Father
ग्वालियर: Jyotiraditya Scindia Abusing His Father अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया की चुनावी साल में चर्चा जोरों पर है। चुनावी समर में कभी वो खुद को कांग्रेस के लिए काला कौंवा बताते हैं तो कभी कांग्रेस को लेकर ऐसी बात कह देते हैं कि मीडिया की सुर्खियां बन जाती है। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ी बात कह दी है। कन्हैया कुमार ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिताजी को गाली दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि कन्हैया कुमार ने ऐसी बात क्यों कही।
Jyotiraditya Scindia Abusing His Father ग्वालियर प्रवास के दौरान कन्हैया कुमार ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा जुबानी हमला किया है। कन्हैया कुमार ने कहा कि जो लोग कांग्रेस को गाली दें रहे है, यानी ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने पिताजी को गाली दे रहे हैं। बीजेपी की कोशिश रहती है, हर चवनाव में धर्म और जाति का घुंसा दो, लेकिन हमें रोजी, रोटी का सवाल इनसे पूछना है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि ग्वालियर के जो बीजेपी प्रत्याशी है प्रघुम्न सिंह तोमर वो नौटंकीबाज है, लेकिन इनकी नौटंकी इन पर भारी पड़ जाएंगी, क्योंकि मोदी जी को लगेगा…ये मुझसे भी बड़ा नौटंकीबाज है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस बार के चुनाव में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सम्मान पूर्वक विदाई देने का समय है। उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव में फोटो और बैनरों से शिवराज सिंह चौहान गायब है। उन्होंने देश के गृह मंत्री की ओर इशारे पर वो इधर-उधर भागते फिर रहे हैं। वैसे जनता ने शिवराज की विदाई पांच साल पहले कर दी थी। परंतु यहां घोटालों की सरकार है। अब तक व्यापामं घोटाला सुना था। यहां की सरकार ने विधायक घोटाला कर डाला।
इसी समय कन्हैया कुमार ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अपने को ग्वालियर का महाराज कहते हैं वे भी बिक गए। उन्होंने कहा कि यहां विकास नहीं होता है। पटवारी भर्ती जैसे घोटाले करके पढ़े लिखे युवाओं का हक छीना जाता है। आपने देखा है कि प्याज के सौ रुपए किलो के दामों पर चर्चा क्यों नहीं होती। पटवारी घोटले पर चर्चा क्यों नहीं होती। किसान की आत्महत्या पर चर्चा क्यों नहीं होती? उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा आत्महत्या कर रहे है। आपको बता दें कि कन्हैया दो दिन से ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होनें मुरैना, भिंड ओर ग्वालियर के इंटक मैदान में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभाओं को संबोधित किया है।

Facebook



