Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate: ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो भिंड से इमरती देवी को चुनावी मैदान में उतार सकती है भाजपा, ये हैं सभावित उम्मीदवार
Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate: ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो भिंड से इमरती देवी को चुनावी मैदान में उतार सकती है भाजपा
ग्वालियर: Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate लोकसभा चुनाव में ग्वालियर अंचल में बीजेपी के कई चेहरों से मुस्कुराहट गायब हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल संभाग की चार लोकसभा सीटों से मौजूदा सांसदों को झटका दे सकती है। बताया जा रहा है कि जिन सीटों के लिए कद्दावर भाजपा नेता जोर लगा रहे हैं उनमें एक नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल है। ये बातें भाजपा की इंटरनल रिपोर्ट से निकलकर सामने आई है।
Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति जिन नामों पर चर्चा कर रही है उनमें कई कद्दावरों के टिकट कट रहे हैं। लेकिन ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर की मानें तो ये सब सिर्फ एक अफवाह है। उनका मानना है कि पार्टी एक बार फिर उन्हें मौका देगी। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया है कि पुराने सांसदों की टिकट कट रही है।
वैसे ये बात तो तय है कि टिकट के लिए दौड़ तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना और ग्वालियर से टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। जबकि पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल ओर मुरैना और ग्वालियर से दावेदार हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी भोपाल और खजुराहो से टिकट पर नजर गड़ाए हुए हैं।
बहरहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एमपी के नेताओं की मीटिंग हुई है। यह मीटिंग 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की चर्चा पर हुई थी। आंतरिक सर्वेक्षण के आधार पर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन नामों के पैनल तैयार किए, जो सबसे मजबूत उम्मीदवारों पर आधारित है। ऐसे में पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि आगामी संसदीय चुनावों में 50% से अधिक मौजूदा सांसदों को मैदान में नहीं उतारा जा सकता है।
ग्वालियर-चंबल की चार लोकसभा सीटें
- ग्वालियर- सांसद विवेक शेजवलकर
नए नाम- जयभान पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, यशवंत इंद्रापुरकर – - भिंड- मौजूदा सांसद संध्या राय
नए नाम- लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी, घनश्याम पिरोनिया – - गुना-शिवपुरी- मौजूदा सांसद केपी यादव
नए नाम- ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र सिकरवार, आलोक तिवारी – - मुरैना-श्योपुर- मुरैना से वीडी शर्मा, नरेंद्र तोमर, नरोत्तम मिश्रा

Facebook



