Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate: ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो भिंड से इमरती देवी को चुनावी मैदान में उतार सकती है भाजपा, ये हैं सभावित उम्मीदवार

Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate: ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो भिंड से इमरती देवी को चुनावी मैदान में उतार सकती है भाजपा

Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate: ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया तो भिंड से इमरती देवी को चुनावी मैदान में उतार सकती है भाजपा, ये हैं सभावित उम्मीदवार
Modified Date: February 29, 2024 / 04:54 pm IST
Published Date: February 29, 2024 4:54 pm IST

ग्वालियर: Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate लोकसभा चुनाव में ग्वालियर अंचल में बीजेपी के कई चेहरों से मुस्कुराहट गायब हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी प्रदेश के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल संभाग की चार लोकसभा सीटों से मौजूदा सांसदों को झटका दे सकती है। बताया जा रहा है कि जिन सीटों के लिए कद्दावर भाजपा नेता जोर लगा रहे हैं उनमें एक नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल है। ये बातें भाजपा की इंटरनल रिपोर्ट से निकलकर सामने आई है।

Read More: Pothuganti Ramulu News: दक्षिण में भी दल-बदल.. BRS के सांसद ने थामा भाजपा का दामन, दिल्ली में हुआ पार्टी प्रवेश..

Gwalior Chambal Lok Sabha BJP Candidate मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति जिन नामों पर चर्चा कर रही है उनमें कई कद्दावरों के टिकट कट रहे हैं। लेकिन ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर की मानें तो ये सब सिर्फ एक अफवाह है। उनका मानना है कि पार्टी एक बार फिर उन्हें मौका देगी। उन्होंने इस बात का भी खंडन किया है कि पुराने सांसदों की टिकट कट रही है।

 ⁠

Read More: Today Live News Updates 29 Feb 2024: MP में 17 हजार करोड़ रुपए की सौगात, कार्यक्रम में वर्चुअल शामिल हुए पीएम मोदी

वैसे ये बात तो तय है कि टिकट के लिए दौड़ तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना और ग्वालियर से टिकट के लिए जोर लगा रहे हैं। जबकि पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भोपाल ओर मुरैना और ग्वालियर से दावेदार हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी भोपाल और खजुराहो से टिकट पर नजर गड़ाए हुए हैं।

Read More: Chhattisgarh Cricket Premier League: IPL की तरह छत्तीसगढ़ में खेला जाएगा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग, CCPL के लिए ऐसे होगा खिलाड़ियों का सिलेक्शन

बहरहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एमपी के नेताओं की मीटिंग हुई है। यह मीटिंग 29 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की चर्चा पर हुई थी। आंतरिक सर्वेक्षण के आधार पर प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन नामों के पैनल तैयार किए, जो सबसे मजबूत उम्मीदवारों पर आधारित है। ऐसे में पार्टी सूत्रों ने संकेत दिए हैं कि आगामी संसदीय चुनावों में 50% से अधिक मौजूदा सांसदों को मैदान में नहीं उतारा जा सकता है।

Read More: CG Suicide Case: लोरमी में धर्मान्तरण के चलते BJP नेता ने की थी ख़ुदकुशी!.. आरोपी सोनिया लकड़ा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर-चंबल की चार लोकसभा सीटें

  • ग्वालियर- सांसद विवेक शेजवलकर
    नए नाम- जयभान पवैया, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा, यशवंत इंद्रापुरकर –
  • भिंड- मौजूदा सांसद संध्या राय
    नए नाम- लाल सिंह आर्य, सुमन राय, इमरती देवी, घनश्याम पिरोनिया –
  • गुना-शिवपुरी- मौजूदा सांसद केपी यादव
    नए नाम- ज्योतिरादित्य सिंधिया, धर्मेंद्र सिकरवार, आलोक तिवारी –
  • मुरैना-श्योपुर- मुरैना से वीडी शर्मा, नरेंद्र तोमर, नरोत्तम मिश्रा

Read More: Mahadev Satta App Case: नीतीश दीवान को फिर मिली 14 दिन की रिमांड, ED ने कोर्ट में किया पेश

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"