सुबह लोगों से किया सड़क बनवाने का वादा, शाम को खुद खराब सड़क में फंसी गाड़ी को धक्का लगाते नजर आए मंत्री जी

Pradhuman Singh Tomar Viral video कीचड़ में फंसी गाडी को निकालने के लिए धक्का देते नजर आए प्रद्युम्न सिंह तोमर

सुबह लोगों से किया सड़क बनवाने का वादा, शाम को खुद खराब सड़क में फंसी गाड़ी को धक्का लगाते नजर आए मंत्री जी

Pradhuman Singh Tomar Viral video

Modified Date: January 17, 2023 / 10:41 am IST
Published Date: January 17, 2023 10:38 am IST

Pradhuman Singh Tomar Viral video: ग्वालियर। मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का हाल ही में 2 वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे है। एक वीडियो में जहा उर्जा मंत्री एक व्यक्ति के पैर धुलाते हुए नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी ओर उसी रात उनकी ही गाड़ी खराब कीचड़ भरी सड़क में फंसी हुआ नजर आती है। वायरल वीडियो में कीचड़ में फंसी गांड़ी को निकालने के लिए मंत्री खुद धक्का लगाते नजर आ रहें है।

Pradhuman Singh Tomar Viral video: मंत्री तोमर ने सोमवार सुबह एक युवक के पैर में लगा कीचड़ साफ किया था इसके बाद जब वह विनय नगर पहुंचे तो उनकी कार कीचड़ में फंस गई। सड़क पर करीब 1 फीट कीचड़ था। कार के चारों पहिए कीचड़ के अंदर घूमते रहे। पलक झपकते ही तमाशा बन गया। कुछ लोग खड़े होकर देख रहे थे और कुछ वीडियो बना रहे थे। जब कोई रास्ता नहीं बचा तो ऊर्जा मंत्री कार से नीचे उतरे और अपनी गाड़ी को धक्का लगाया। फिर उनके समर्थकों ने भी कार को कीचड़ से निकालने की कोशिश की।

Pradhuman Singh Tomar Viral video: गौरतलब है कि विनय नगर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र में ही आता है। जिस कीचड़ में मंत्री की कार फंसी वह भी मंत्री तोमर के ही क्षेत्र में आता है। हाल ही में उन्होंने सड़कों के लिए चप्पल त्याग कर सुर्खियां बटोरी थी और फिर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ से पादुका ग्रहण समारोह भी काफी चर्चा में रहा था। अब उन्हीं की विधानसभा में कीचड़ में डूबी सड़क का वीडियो उनकी किरकिरी करवा रहा है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...