‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’, PCC चीफ जीतू पटवारी का विवादित बयान वायरल
Jitu Patwari's controversial statement on imarti devi: कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर कहा है कि 'देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं' रहा।
Jitu Patwari Press Conference
Jitu Patwari’s controversial statement on imarti devi: ग्वालियर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर कहा है कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं’ रहा।
मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की घृणित मानसिकता…
महिलाओं में रस ढूँढते हैं कांग्रेसी।
जिन जीतू पटवारी को भाजपा की एक दलित नेत्री में रस कम नजर आता है… क्या वही जीतू पटवारी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भी इस नजर से ही देखते हैं?
ऐसा क्यों है कि कांग्रेस के… pic.twitter.com/OcVPDYKdc4
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) May 2, 2024
इमरती देवी का ऑडियो वायरल
गौरतलब है कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। चार मिनट के इस वायरल ऑडियो में इमरती देवी आश्चर्यजनक ढंग से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बातचीत करती सुनाई दे रही हैं। वह भिंड, दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में अपने समर्थक से बात करती सुनी जा रही हैं। वहीं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन की भी बात की जा रही है। आईबीसी 24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।
Jitu Patwari’s controversial statement on imarti devi
इसके साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने कहा है, मोदी की गांरटी चाइना की गारंटी जैसी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ये बताएं कि 50 लाख करोड़ का कर्जा था, वो आज 250 लाख करोड़ का हो गया है।
जीतू पटवारी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा बेरोजगार देश हमारा बन गया है। बांग्लादेश ओर पकिस्तान से ज्यादा मंहगा खाना-पीना हमारे यहां है। 84 फीसदी किसान कर्जदार हैं। 400 का सिलेंडर को मोदी जी ने वोट डालते समय नमस्कार करके जाने को कहा था, अब 1000 का हो गया, तो हम पैर पढ़कर जाएं।
वहीं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने पर बोले, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 65 नेता बीजेपी में गए थे। सिंधिया जी ने कहा था मैं हूं, केवल 7-8 नेता राजनीतिक रूप से बीजेपी में जिंदा है, लेकिन ऐसा रामनिवास रावत के साथ न हो जाएं इसकी मुझे चिंता है।

Facebook



