‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’, PCC चीफ जीतू पटवारी का विवादित बयान वायरल

Jitu Patwari's controversial statement on imarti devi: कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर कहा है कि 'देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं' रहा।

‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया’, PCC चीफ जीतू पटवारी का विवादित बयान वायरल

Jitu Patwari Press Conference

Modified Date: May 2, 2024 / 09:52 pm IST
Published Date: May 2, 2024 9:32 pm IST

Jitu Patwari’s controversial statement on imarti devi: ग्वालियर। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने फिर एक बार विवादित बयान दिया है। कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर कहा है कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चासनी होती है, उनके लिए वो अब कुछ बाकी नहीं’ रहा।

इमरती देवी का ऑडियो वायरल

गौरतलब है कि भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री इमरती देवी का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। चार मिनट के इस वायरल ऑडियो में इमरती देवी आश्चर्यजनक ढंग से कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में बातचीत करती सुनाई दे रही हैं। वह भिंड, दतिया संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में अपने समर्थक से बात करती सुनी जा रही हैं। वहीं ग्वालियर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के समर्थन की भी बात की जा रही है। आईबीसी 24 इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

 

Jitu Patwari’s controversial statement on imarti devi

इसके साथ ही मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर में बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने कहा है, मोदी की गांरटी चाइना की गारंटी जैसी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ये बताएं कि 50 लाख करोड़ का कर्जा था, वो आज 250 लाख करोड़ का हो गया है।

read more:  Lok Sabha Election 2024: ‘BJP में केवल 7-8 नेता ही राजनीतिक रूप से जिंदा हैं..’, जीतू पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना 

जीतू पटवारी ने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा बेरोजगार देश हमारा बन गया है। बांग्लादेश ओर पकिस्तान से ज्यादा मंहगा खाना-पीना हमारे यहां है। 84 फीसदी किसान कर्जदार हैं। 400 का सिलेंडर को मोदी जी ने वोट डालते समय नमस्कार करके जाने को कहा था, अब 1000 का हो गया, तो हम पैर पढ़कर जाएं।

वहीं कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में जाने पर बोले, ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ 65 नेता बीजेपी में गए थे। सिंधिया जी ने कहा था मैं हूं, केवल 7-8 नेता राजनीतिक रूप से बीजेपी में जिंदा है, लेकिन ऐसा रामनिवास रावत के साथ न हो जाएं इसकी मुझे चिंता है।

read more: Vidisha Lok Sabha Chunav 2024 : शिवराज सिंह चौहान Vs प्रताप भानु शर्मा..! विदिशा सीट पर कांटे की टक्कर, क्या पूर्व सीएम को चुनौती दे पाएंगे कांग्रेस उम्मीदवार? देखें पूरा वीडियो 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com