Online Fraud Gwalior : सब गोलमाल है भाई …इंटरस्टेट साइबर ठगों को ग्वालियर के चार युवकों ने ठगा फिर खुद फंस गए, ऐसे खुला मामला
सब गोलमाल है भाई ...इंटरस्टेट साइबर ठगों को ग्वालियर के चार युवकों ने ठगा...Online Fraud Gwalior: All is a hoax brother...Four youths of..
Online Fraud Gwalior: Image Source-IBC24
ग्वालियर : Online Fraud Gwalior शहर में ऑनलाइन ठगी के बैक खाते बेचने हरियाणा गए डबरा के चार दलाल खुद फंस गए। उन्हें ठगों ने बंधक बनाकर पीटा फिर पुलिस को थमा दिया चारों को अब डबरा पुलिस हरियाणा से वापस लाई है। इनमें दो नाबालिग हैं। डबरा पुलिस अब इन चारों को वापस लेकर आई है और उनसे पूछताछ जारी है। वहीं हरियाणा पुलिस भी इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
ऐसे हुआ खुलासा
Online Fraud Gwalior दरअसल डबरा सिटी थाना क्षेत्र के निवासी रमन उर्फ रामू साहू और विशाल साहू और उनके दो नाबालिग साथी दिल्ली जाना बताकर निकले थे। लेकिन वापस नहीं लौटे। चार दिन इनके परिजन ने चारों के लापता होने की आशंका जाहिर कर थाने में शिकायत की। जब पुलिस ने तलाशा तब पता चला चारों पलवल हरियाणा में ऑनलाइन ठगी करने वालों को फर्जी बैंक खाते बेचने गए थे। रमन और विशाल ने एक महीने पहले हरियाणा में इन्हीं ठगों को दो बैंक खाते बेचे थे। लेकिन दोनों खाते बंद होने के कारण ऑपरेट नहीं हुए। इसका बदला लेने के लिए ठगों ने 9 खातों का सौदा किया था। इस बार टोली पूरी तैयारी से खाते लेकर पहुंची तो ठग गिरोह ने चारों को दबोच कर बंधक बनाया और फिर उनके साथ मारपीट कर होडल थाना पुलिस को थमा कर ठग फरार हो गए। गुमशुद की दर्द होने के बाद डबरा थाना पुलिस हरियाणा में चारों को लेने पहुंची और उन चारों को लेकर वापस वाली डबरा सिटी थाना ले आई। जहां उनसे पूछताछ कर कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



