Indore River Cleaning :शहर में नदी सफाई अभियान के लिए केंद्र सरकार से मिले 511 करोड़ रुपए, इन जगहों पर बनेगा एसटीपी ट्रीटमेंट प्लांट
शहर में नदी सफाई अभियान के लिए केंद्र सरकार से मिले 511 करोड़ रूपए...Indore River Cleaning: Rs 511 crore received from Central Government...
Indore River Cleaning: Image Source-IBC24
इंदौर : Indore River Cleaning शहर में एक बार फिर से नदी सफाई अभियान की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें केंद्र सरकार ने 511 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की है। इस राशि से एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) बनाए जाएंगे, और इसका पानी अन्य कामों में भी उपयोग किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले भी शहर में नदी सफाई के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन उसका असर अभी तक दिखाई नहीं दिया है।
Indore River Cleaning इंदौर नगर निगम इस प्रोजेक्ट के तहत 10 ट्रीटमेंट प्लांट से काम कर रहा है, और अब केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशि से नए स्थानों पर ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाएंगे। साथ ही, अब तक 5 हजार से ज्यादा आउटफॉल बंद किए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत कबीटखेड़ी में 120 एमएलडी, लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पास 35 एमएलडी और कनाड़िया पर 40 एमएलडी का एसटीपी प्रस्तावित है। इन एसटीपी का संचालन और रख-रखाव 15 साल तक एक कंपनी द्वारा किया जाएगा। नगर निगम का लक्ष्य है कि इस प्रोजेक्ट को सिंहस्थ से पहले पूरा किया जाए। टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं और वर्क ऑर्डर जल्द ही जारी किए जाएंगे।

Facebook



