प्रदेश में सर्द हवाओं का कहर! इस जिले के स्कूल खुलने के समय में हुआ बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
Opening time of all schools in Gwalior changed : ग्वालियर कलेक्टर ने सुबह 9:30 बजे से कक्षाओं को शुरू कराने का आदेश दिया गया।
State government's big decision
Opening time of all schools in Gwalior changed : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भीषण ठंड की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। पिछले दिनों प्रशासन की ओर से स्कूलों का समय बदलकर सुबह 9:30 बजे से कक्षाओं को शुरू कराने का आदेश दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि बच्चों को इससे ठंड से राहत मिलेगी। सुबह 9:30 बजे भी स्कूल खुलने के कारण दूर के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले बच्चों घने कोहरे के बीच घर से निकलना पड़ता था। स्कूल वैन की टाइमिंग और समय पर बच्चों के स्कूल पहुंचने की जल्दबाजी में ठंड का असर दिख रहा था। लेकिन, नई टाइमिंग से अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। बच्चों को अब स्कूल के लिए सुबह 9 बजे तक निकलना पड़ेगा। कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।

Facebook



