स्कूलों को बंद रखने का आदेश, सम्राट मिहिर भोज जयंति पर होने कार्यक्रमों पर भी रोक, जानिए क्यों मचा है बवाल

Order to keep schools closed, programs on Emperor Mihir Bhoj Jayanti also banned, know why there is a ruckus

स्कूलों को बंद रखने का आदेश, सम्राट मिहिर भोज जयंति पर होने कार्यक्रमों पर भी रोक, जानिए क्यों मचा है बवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: August 30, 2022 12:45 pm IST

Order to keep schools closed: ग्वालियर :सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर आज होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। वही मिहिर भोज कि प्रतिमा स्थल के आसपास ट्रैफिक पर रोक लगाने के साथ साथ प्रतिमा स्थल के आज पास के इलाकों के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित कर दी गई है। वही हालातों को देखते हुए कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढे:सलमान खान की अपकमिंग फिल्म का नाम हुआ फाइनल , इस बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ करेंगे काम

शहर में कलेक्टर ने लगया धारा 144

Order to keep schools closed: कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए सख्त लहजे में कहा है कि किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो वो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे। इसके साथ ही कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने ग्वालियर में धारा 144 लगा दी है। इसी के साथ साथ राजपूत और ब्राह्मण समाज के इतिहास बचाओ, स्वाभिमान यात्रा पर रोक और गुर्जर सेना के मिहिरोत्सव रैली और जनसभा पर भी रोक लगा दी गई है। दोनों समाजों का ये दवा है की सम्राट मिहिर भोज उनके समुदाय के प्रतापी राजा थे।

 ⁠

ये भी पढे: Hartalika Teej 2022 : मंगल पर्व ‘हरतालिका तीज’। ऐसे करें भगवान शिव और मां पार्वती को प्रसन्न..

इस पर शुरू हुआ विवाद

Order to keep schools closed: ग्वालियर शहर के एक चौराहे पर प्रशासन ने राजा मिहिर भोज की प्रतिमा लगाई है। प्रतिमा के नीचे लिखे शिलालेख पर सम्राट मिहिर भोज के नाम के साथ गुर्जर भी लिखा गया और यहीं से विवाद शुरू हुआ। क्षत्रिय समाज ने राजा मिहिर भोज को उनके समुदाय का बताते हुए गुर्जर शब्द लिखने पर आपत्ति जताई तो गुर्जर समाज ने दावा किया कि मिहिर भोज उनके समुदाय के प्रतापी राजा थे।

 


लेखक के बारे में