PM मोदी ने सिंधिया स्कूल के जरिए MP के नेताओं को पढ़ाया पाठ, CM के सपने देखने वालों को लगेगा झटका !

एमपी का​ सीएम बनने की चाह रखने वाले कई नेताओं के चिंता बढ़ गई है, जो लोग यह समझते थे कि ​ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी किनारे कर रही है और साथ ही जो एमपी का सीएम बनने की चाह रख रहे थे उन्हे पीएम ने इस कार्यक्रम में गहरा संदेश भी दे दिया है।

PM मोदी ने सिंधिया स्कूल के जरिए MP के नेताओं को पढ़ाया पाठ, CM के सपने देखने वालों को लगेगा झटका !

PM Modi Gujarat visit

Modified Date: October 24, 2023 / 09:07 pm IST
Published Date: October 24, 2023 9:07 pm IST

ग्वालियर। बीते दिनों ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में पीएम मोदी पहुंचे थे। इस दौरान पीएम ने एक तीर से कई निशाना भी साधा है। जिसके बाद से एमपी का​ सीएम बनने की चाह रखने वाले कई नेताओं के चिंता बढ़ गई है, जो लोग यह समझते थे कि ​ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी किनारे कर रही है और साथ ही जो एमपी का सीएम बनने की चाह रख रहे थे उन्हे पीएम ने इस कार्यक्रम में गहरा संदेश भी दे दिया है।

दरअसल, यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्यों कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में जो बातें कही है, उसके कई मायने निकाले जा रहे है। अब हम आपको बता दें कि आखिर पीएम ने यहां क्या कहा था। पीएम मोदी ने कहा कि ग्वालियर से मेरे दो तरह के रिश्ते हैं एक तो मैं काशी का सांसद हूं और काशी की सेवा में, हमारी संस्कृति के संरक्षण में सिंधिया परिवार की बहुत बड़ी भूमिका रही है। सिंधिया परिवार ने गंगा किनारे इतने घाट बनवाएं, बीएचयू की स्थापना के लिए आर्थिक मदद की। आज जिस प्रकार काशी का विकास हो रहा है उसको देखकर महारानी बैजाबाई और महाराज माधवराव जी को उनकी आत्मा जहां भी होगी इतनी प्रसन्नता होती होगी, इसकी हम कल्पना कर सकते हैं ।

read more: Rewa News : आचार संहिता में जिला प्रशासन का स्टिंग ऑपरेशन..! देर रात बंद दुकान से बिक रही थी शराब, अचानक पहुंची टीम, फिर.. 

 ⁠

पीएम ने आगे कहा कि दूसरी वजह यह भी है कि ग्वालियर के साथ मेरा एक दूसरा कनेक्शन भी है, हमारे ज्योतिरादित्य गुजरात के दामाद हैं। इस नाते भी ग्वालियर से मेरी रिश्तेदारी है और एक भी नाता है मेरा गांव गायकवाड़ स्टेट का गांव है और मेरे गांव में जो सबसे पहले प्राथमिक स्कूल बनी गायकवाड़ परिवार ने बनवाई और मेरा सौभाग्य है कि मैं मुफ्त में वहां से प्राथमिक शिक्षा लेता था, जो स्कूल गायकवाड़ जी ने बनवाई थी।

इस प्रकार ने जिस प्रकार से पीएम मोदी ने ज्योतिरादित्य की तारीफ की उससे कई नेताओं के माथे पर सलवटें डाल गया है, जो यह सोचते थे कि सिं​धिया बीजेपी में हासिए पर है और जो एमपी का सीएम बनने की चाह रखते थे, चाहे वह नरेंद्र सिंह तोमर हों, प्रहलाद पटेल हों, कैलाश विजयवर्गीय हों या फिर खुद वीडी शर्मा हों।

read more: CG Vidhansabha Chunav 2023 : चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर निगरानी दल, जब्त किए 30 करोड़ 52 लाख रूपए की नगदी और वस्तुएं 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com