Gwalior News : पुलिस ने व्यापारियों के पास से की लाखों रुपए की नगदी जब्त, इस काम के लिए ले जा रहे थे इतना सारा पैसा, पूछताछ में ये बड़ी बात आई सामने
Lakhs of rupees recovered from traders: लोगों का भी कहना था कि वह भी व्यापारी है और एचडीएफसी बैंक से ही पैसे निकाल कर लेकर जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने दोनों की रकम को जप्त कर एफएसटी टीम को सूचना दी
Lakhs of rupees recovered from traders : ग्वालियर। आदर्श आचार संहिता में ग्वालियर डबरा सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डबरा शहर से दो अलग-अलग कार्यवाही में दो व्यापारियों से 16 लाख रुपए की नगदी जब्त की है। दोनों व्यापारी उक्त रकम का कोई ठोस प्रमाण नहीं दे सके है। जिस कारण से रकम की जप्ति की कार्यवाही की गई है।
Lakhs of rupees recovered from traders : दरअसल ग्वालियर के डबरा सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल को सूचना मिली थी कि डबरा शहर से पैसों को लेकर कुछ लोग जा रहे हैं। जिस पर उन्होंने सिंधिया चौराहे पर चेकिंग की तो वहां एक युवक आता हुआ दिखा जिसे रोका तो उसके पास बैग में 10 लाख रुपए थे। जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जितेंद्र साहू निवासी डबरा बताया उसने बताया कि वह मंडी का व्यापारी है और एचडीएफसी बैंक से पैसे निकालकर किसानों को बांटने के लिए लेकर जा रहा था। लेकिन पुलिस ने उक्त रकम को जप्त कर लिया।
Lakhs of rupees recovered from traders : इसके बाद दो युवकों को और पुलिस ने रोका जिनके पास से 6 लाख रुपए पुलिस ने बरामद किए। जब उन लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम बालकिशन साहू निवासी इंदरगढ़ एवं शाहिद खान निवासी इंदरगढ़ बताया। उन लोगों का भी कहना था कि वह भी व्यापारी है और एचडीएफसी बैंक से ही पैसे निकाल कर लेकर जा रहे हैं लेकिन पुलिस ने दोनों की रकम को जप्त कर एफएसटी टीम को सूचना दी। जिसके बाद एफएसटी टीम मौके पर पहुंची और उक्त रकम जो कि 16 लाख रुपए थी। उसको जप्त कर प्रकरण बनाया।
Lakhs of rupees recovered from traders : मामले को लेकर एफएसटी टीम के प्रभारी का कहना था कि सूचना के आधार पर डबरा पुलिस के द्वारा दो कार्यवाही की गई है। जिनमें 16 लाख रुपए जप्त किए हैं। दोनों ही पैसों के मालिको ने उक्त रकम का कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है। जिस कारण रकम को जप्त कर लिया गया है।

Facebook



