Gwalior-Guna-Bengaluru Express: “सुहाना सफर और ये मौसम हसीन”.. ट्रेन में दिखा सिंधिया का सादगी भरा अंदाज, दिल खोलकर गाया गाना

Gwalior-Guna-Bengaluru Express: "सुहाना सफर और ये मौसम हसीन".. ट्रेन में दिखा सिंधिया का सादगी भरा अंदाज, दिल खोलकर गाया गाना

Gwalior-Guna-Bengaluru Express: “सुहाना सफर और ये मौसम हसीन”.. ट्रेन में दिखा सिंधिया का सादगी भरा अंदाज, दिल खोलकर गाया गाना

Gwalior-Guna-Bengaluru Express/Image Credit: IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: June 27, 2025 / 09:39 am IST
Published Date: June 27, 2025 9:36 am IST
HIGHLIGHTS
  • स्पेशल ट्रेन में दिखा सिंधिया का नया अंदाज
  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्रेन में गाया गाना
  • ग्वालियर से बेंगलुरु जा रही ट्रेन में किए सफर

Gwalior-Guna-Bengaluru Express: ग्वालियर। ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन में केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बारिश के मौसम का आनंद लिया। स्पेशल ट्रेन में  सिंधिया का नया अंदाज देखने को मिला जिसमें वो स्लिपर कोच में सफल करते और मजे करते नजर आए। इतना ही नहीं सिंधिया ने ट्रेन में ‘सुहाना सफर और ये मौसम हसीन’ गाना भी गाया।

Read More: Viral Video: रील के लिए जान की बाजी.. पटरी पर लेटा युवक, ऊपर से गुरजने लगी ट्रेन, फिर… देखें वीडियो 

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, यह ट्रेन ग्वालियर-चंबल अंचल के 40 लाख लोगों के लिए वरदान साबित होगी। सिंधिया ने बताया कि उनके विशेष आग्रह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस सौगात को मंजूरी दी। यह ट्रेन ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जैसे जिलों को सीधे दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु से जोड़ेगी।

Read More: Aaj ka Mausam: आज भी भीगेगा प्रदेश.. इन 10 जिलों के लिए जारी हुआ हेवी रेनफॉल का अलर्ट, जानें अपने जिले के मौसम का हाल 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह सुविधा खासकर युवाओं, नौकरीपेशा वर्ग और व्यापारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी। कार्यक्रम में नागरिकों ने गर्मजोशी से स्वागत करते हुए फूल-मालाओं और जयकारों के साथ इस ऐतिहासिक रेल सेवा का अभिनंदन किया।

 ⁠


लेखक के बारे में