CG Weather Update News Today: छत्तीसगढ़ के मैदानी क्षेत्रों में अगले 1 हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं
साक्षी त्रिपाठी, भोपाल। Heavy Rain Alert in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में आज भी हेवी रेनफॉल का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि, प्रदेश के सभी जिलों में मानसून के एक्टिव होने के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते गुरुवार को भी कई जिलों में झमाझम तो कहीं हल्की बारिश देखने को मिली। बता दें कि, 10 जिलों में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है, ऐसे में आज भी भोपाल, इंदौर-उज्जैन बारिश से भीगेंगे।
मौसम विभाग ने 10 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। झाबुआ-आलीराजपुर में ऑरेंज अलर्ट, जबकि, जबलपुर समेत अन्य जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पूर्व में एक्टिव है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीती रात में जमकर बारिश हुई। भोपाल में 55 मिनट में एक इंच बारिश हुई है। रात 9 बजे से बारिश शुरु हुई और करीब 55 मिनट तक वर्षा हुई। ऐसे में अब तक राजधानी भोपाल में जून के महीने में 116.3 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।
तेज़ बारिश से राजधानी भोपाल के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। महज एक घंटे की बारिश में शहर के कई इलाकों का ड्रेनेज सिस्टम फेल हुआ। अल्पना तिराहा और 6 नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म जलमग्न हो गया है। देर रात यात्रियों को निकलने में काफी परेशानी हुई। मेट्रो कार्य के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। बारिश ने नगर निगम के सफाई की पोल खोलकर रख दी है। देर रात हुई भारी नगर निगम के व्यवस्थाओं के सारे दावे फेल साबित हो गए हैं।