बीजेपी और RSS को लेकर ऐसा बयान देना पूर्व मुख्यमंत्री को पड़ा भारी, कल हाजिर होना पड़ेगा मजिस्ट्रेट के सामने, जानें क्या है पूरा मामला
The former Chief Minister had to make such a statement about BJP and RSS, बीजेपी और RSS को लेकर ऐसा बयान देना पूर्व मुख्यमंत्री को पड़ा भारी
ग्वालियर : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओर राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह कल ग्वालियर की जिला अदालत की। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट महेंद्र सैनी की कोर्ट में पेश होगें। दिग्निजय सिंह को महेंद्र सैनी की कोर्ट ने 24 सितंबर को जमानती वारंट से तलब किया है। दरअसल अधिवक्ता अवधेश सिंह भदौरिया ने स्वयं सेवक संघ ओर भाजपा के खिलाफ गलत बयान देने को लेकर दिग्विजय सिंह पर मानहानि का केस दायर किया है। उनकी ओर से तर्क दिया गया कि 31 अगस्त 2019 को दिग्विजय सिंह ने भिंड के एक राजनीतिक कार्यक्रम में कहा था।
यह कहा था पूर्व सीएम ने
एक बात मत भूलिए, जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं। वह भाजपा, आरएसएस व बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं। एक बात और बताता हूं कि पाकिस्तान की जासूसी संस्था आइएसआइ के लिए मुसलमान जासूसी काम कर रहे हैं, उससे ज्यादा गैर मुसलमान ज्यादा कर रहे हैं। इसी बयान को आधार मानते हुए दिग्विजय सिंह पर मानहानि का दावा पेश किया गया था। कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को तलब किया था, लेकिन वह जवाब देने के लिए नहीं आए। इसे लेकर भदौरिया ने तर्क दिया कि बिना वाजिब कारण के बार-बार समय दिया जाना उचित नहीं है। इसलिए वारंट पर तलब किया जाए। कोर्ट ने 24 सितंबर को जमानती वारंट पर उन्हें तलब किया था।

Facebook



