कल ग्वालियर में होगा स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार, देश के 3 बड़े राज घराने होंगे शामिल
Madhavi Raje Scindia's funeral : ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां ओर स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में होगा।
Madhavi Raje Scindia's funeral
Madhavi Raje Scindia’s funeral : ग्वालियर। उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां ओर स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार कल ग्वालियर में होगा। सिंधिया परिवार के ऑफिस के द्वारा पूरा शेडूयल जारी कर दिया गया है। सुबह 10.45 ग्वालियर एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव देह आएंगी। उसके बाद, 11.45 पर रानी महल में आगमन होगा।
12. 30 से 2.30 बजे रानी महल अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएंगा। 2.30 बजे से 3 बजे की अंतिम यात्रा की तैयारियां होगा। उसके बाद 3.30 बजे सिंधिया परिवार की छतरी के लिए होंगी रवाना। शाम 4 से 5 बजे के बीच अंतिम संस्कार होगा। जिसको लेकर पुलिस ओर प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां शुरू कर दी है।
कलेक्टर रूचिका चौहान ओर एसपी धर्मवीर सिंह ने सिंधिया परिवार की छतरी की व्यवस्थाओं का मुआयना किया है। साथ ही उस रूट का भी जहां, से पर्थिव देह आएंगा। पुलिस ओर प्रशासन के मुताबिक हजारों लोगों की भीड़ आंतिम संस्कार में मौजूद रहेगीं। साथ ही VVIP भी मौजूद रहेगें। उसको लेकर प्लान तैयार किया गया है।

Facebook



