HM Amit Shah Gwalior Visit: ग्वालियर दौरे पर आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, एमपी ग्रोथ समिट 2025 में होंगे शामिल

HM Amit Shah Gwalior Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर का दौरा करेंगे और एमपी ग्रोथ समिट 2025 में शामिल होंगे।

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - December 19, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - December 19, 2025 / 02:56 PM IST

HM Amit Shah Gwalior Visit/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर का दौरा करेंगे।
  • गृह मंत्री एमपी ग्रोथ समिट 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
  • यह समिट ग्वालियर व्यापार मेले में लगभग 5 घंटे तक चलेगा।

HM Amit Shah Gwalior Visit: ग्वालियर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर का दौरा करेंगे। वे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित मध्य प्रदेश अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। यह समिट ग्वालियर व्यापार मेले में लगभग 5 घंटे तक चलेगा।

ग्रोथ समिट में शिरकत करेंगे गृहमंत्री शाह

गृहमंत्री शाह 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12:00 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे और लगभग 2 से 3 घंटे तक इस ग्रोथ समिट में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दो वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश द्वारा उद्योग और अन्य क्षेत्रों में की गई प्रगति को प्रदर्शित करना है। अमित शाह के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मेला ग्राउंड के चारों ओर एक किलोमीटर का एरिया रेड जोन घोषित किया गया है। 500 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। मेला ग्राउंड के आसपास की ऊंची इमारतों पर हथियार और दूरबीन से लैस जवान पैनी नजर रखेंगे। मेला ग्राउंड के आसपास के रास्तों पर पुलिस बैरिकेड लगाकर वाहनों और चालकों की जांच करेगी। एमपी ग्रोथ समिट 2025 का आयोजन ग्वालियर के मेला मैदान में होगा। इस समिट के माध्यम से ग्वालियर अंचल में मैन्यूफैक्चरिंग, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, ग्रीन एनर्जी, लॉजिस्टिक्स पार्क, वेयरहाउसिंग, टेक्सटाइल और आईटी सेक्टर में बड़े निवेश की संभावना जताई जा रही है। समिट की तैयारियों को लेकर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने संबंधित विभागों और अधिकारियों के साथ बैठक की है।

इन्हे भी पढ़ें:-