MP Board 12th Topper : कंपाउंडर और ऑटो ड्राइवर की बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम, टॉप-10 में दिव्या और श्रुति ने बनाई जगह, ऐसे करती थीं पढ़ाई

कंपाउंडर और ऑटो ड्राइवर की बेटियों ने प्रदेश में लहराया परचम, Gwalior's Divya Bhilwar and Shruti Gautam included in 12th top-10

  •  
  • Publish Date - April 24, 2024 / 06:32 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 12:33 AM IST

ग्वालियरः Gwalior’s Divya Bhilwar and Shruti Gautam मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार दसवीं का परिणाम 58.10% रहा। वहीं 12वीं का 64.49 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। 12वीं के परिणाम में ग्वालियर की छात्रा दिव्या भिलवार ने 5वां और श्रुति गौतम ने 8वां स्थान प्राप्त किया है। मुरार एक्सीलेंस स्कूल में पढ़ने वाली दिव्या बेहद गरीब परिवार से है। उसके पिता एक प्राईवेट स्कूल में कंपाउंडर हैं। दिव्या ने आईबीसी 24 से बात करते हुए कहा कि उसका सपना आईएएस बनने का है। 12th की पढ़ाई में भी उसने जी तोड़ मेहनत की थी। दिन-रात एक करके उसने पढ़ाई की थी। पहले से उसे पता था कि उसका नंबर स्थान प्रदेश में टॉप आएगा।

Read More : CG Liquor Scam : पूर्व IAS अनिल टुटेजा की रिमांड बढ़ी, इतने दिनों तक और रहेंगे ED की कस्टडी में 

Gwalior’s Divya Bhilwar and Shruti Gautam वहीं श्रुति की बात करें तो श्रुति ने आर्ट सब्जेक्ट लिया था। श्रुति के पिता सुनील गौतम ऑटो चलाते हैं। आईबीसी 24 से बात करते हुए श्रुति गौतम ने बताया कि उसने पढ़ाई के लिए अपना पूरा शेड्यूल तय कर रखा था और इस शेड्यूल के हिसाब से वह पढ़ाई करती थीं। उसे बेहद खुशी है कि उसने 12वीं की मेरिट में अपना स्थान बनाया है। अब वह यूपीएससी की तैयारी कर आईएएस बनना चाहती है।

Read More : Satna Lok Sabha Chunav 2024: सतना लोकसभा में त्रिकोणीय मुकाबला, इन तीन दलों में होगी कांटे की टक्कर! जानें यहां का सियासी समीकरण

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp