MP Budget Session 2024
MP Assembly Budget Session 2024 : भोपाल। मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। आज विधानसभा सत्र का दूसरा दिन है। ये 19 फरवरी तक चलेगा। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अंतिरम बजट पेश करेंगे। इस बार के सत्र में 2303 प्रश्न लगाए गए हैं। वहीं 233 ध्यानाकर्षण के प्रस्ताव भी हैं। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के चलते सरकार अंतरिम बजट ला रही है। माना जा रहा है कि विपक्षी दल कांग्रेस ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। मध्यप्रदेश विधानसभा में सरकार 2023-24 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट और 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी।
हरदा में हुए विस्फोट कांड का मुद्दा अब विधानसभा में छिड़ चुका है। विपक्ष के नेता लगातार मोहन सरकार पर हमला बोल रहे है। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी हरदा हादसे पर मोहन सरकार को लपेटे में लिया है। उमंग सिंघार ने कहा कि अफसर ऐसी फैक्टरियों का निरीक्षण क्यों नहीं करते है? सारे अफसरों को 5-5, 10-10 लाख रुपये महीने आ रहे थे तो निरीक्षण करने क्यों जाएंगे? तो दूसरी ओर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अधिकारियों पर 302 का मुकदमा चलना चाहिए।
विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मोहन सरकार पर हमला बोला है। हेमंत कटारे ने सदन में हरदा में हुए विस्फोट कांड का मुद्दा छेड़ा। हेमंत कटारे ने कहा कि मंत्री और सीएम बार बार जा रहे हैं कहीं ऐसा तो नहीं कि घटना को दबाने जा रहे है क्योंकि इस घटना पर पीएम मोदी की नजर है। हेमंत कटारे ने कहा कि हरदा एसपी और कलेक्टर का स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है। फैक्ट्री के आस पास घनी आबादी है। परमिशन क्यों दी गई? ये सवाल है। कलेक्टर और SDM ने कमिश्नर से फैक्ट्री सील करने की मांग की थी। कमिश्नर ने स्टे क्यों दे दिया? कमिश्नर की भूमिका भी संदिग्ध है। कलेक्टर-SP पर FIR हुई है।