Harda News: कपल गरबा कार्यक्रम में हंगामा! बजरंग दल के छापेमारी में बड़ा खुलासा, चलते कार्यक्रम रुकवाया, अब दो आयोजकों पर FIR
Harda News: कपल गरबा कार्यक्रम में हंगामा! बजरंग दल के छापेमारी में बड़ा खुलासा, चलते कार्यक्रम रुकवाया, अब दो आयोजकों पर FIR
Harda News/Image Source: IBC24
- हरदा में गरबा आयोजन में विवाद,
- बजरंग दल ने कार्यक्रम रुकवाया,
- दो आयोजकों पर केस दर्ज
हरदा: Harda News: सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नमामि कॉम्प्लेक्स में बीती रात सामूहिक गरबे के दौरान असामाजिक तत्वों के होने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर गरबा बंद करवा दिया और सिटी कोतवाली थाने में दो आयोजकों पर एफआईआर दर्ज करवाई।
शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास स्थित नमामि कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिल पर सोमवार रात कपल गरबा का आयोजन किया जा रहा था। आयोजन में मुस्लिम युवक और सिंधी महिला द्वारा युवाओं को एक साथ गरबा कराया जा रहा था। इस दौरान गरबे में असामाजिक तत्वों के होने की सूचना पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गरबा कार्यक्रम को रोकवा दिया। सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी बालिकाओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित युवकों के आधार कार्ड की जांच की। जांच के दौरान एक युवक शराब के नशे में पाया गया जिसे पुलिस थाने ले गई।
Harda News: इधर बजरंग दल के जिला संयोजक मयूर मराठा ने दो आयोजकों सुफिया खान और राशि पहुंजा के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में एसडीओपी शालिनी परसते ने बताया कि बीती रात बजरंग दल ने शिकायत की थी कि नमामि कॉम्प्लेक्स में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा गरबा कराया जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आयोजकों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 299 के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
- बीजेपी विधायक के सामने गरबा में अश्लील डांस, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल, अब दुर्गा वाहिनी ने उठाया ये बड़ा कदम
- छत्तीसगढ़ में पहली बार तीन दिन रुकेंगे PM मोदी, 28 से 30 नवंबर तक DG कॉन्फ्रेंस में होगी बड़ी चर्चा, गृहमंत्री अमित शाह और देशभर के डीजी रहेंगे मौजूद
- CM विष्णुदेव साय की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ में बुजुर्गों के लिए बनाए जाएंगे सियान गुड़ी, रायपुर-दुर्ग समेत इन जगहों में बनेंगे आलीशान वृद्धाश्रम

Facebook



