Harda News: पंचायत भवन में घुसकर आदिवासी सरपंच को पीटा! 5 दिन बाद वीडियो हुआ वायरल, अब आदिवासी समाज ने दी ये चेतावनी

Harda News: पंचायत भवन में घुसकर आदिवासी सरपंच को पीटा! 5 दिन बाद वीडियो हुआ वायरल, अब आदिवासी समाज ने दी ये चेतावनी

Harda News: पंचायत भवन में घुसकर आदिवासी सरपंच को पीटा! 5 दिन बाद वीडियो हुआ वायरल, अब आदिवासी समाज ने दी ये चेतावनी

Harda News/Image Source: IBC24


Reported By: Kapil Sharma,
Modified Date: September 11, 2025 / 03:06 pm IST
Published Date: September 11, 2025 3:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "पंचायत भवन में आदिवासी सरपंच से मारपीट,
  • मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,
  • FIR न होने पर आदिवासी समाज का अल्टीमेटम

हरदा: Harda News:  हरदा जिले की ग्राम पंचायत धुरगाड़ा में आदिवासी सरपंच सुनील कोरकू के साथ तीन दबंगों द्वारा मारपीट और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More : भगवान गणेश के बाद माँ दुर्गा की मूर्तियों पर विवाद! AI जनरेटेड प्रतिमा देख भड़के लोग, अब अब हिंदू संगठनों ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Harda News:  पूरा मामला इस प्रकार है कि विगत दिनों ग्राम पंचायत धुरगाड़ा में हुए कथित भ्रष्टाचार की शिकायत पर जनपद पंचायत के अधिकारी 4 सितंबर को जांच के लिए पंचायत भवन पहुंचे थे। इस दौरान सरपंच सहित गांव के अन्य नागरिक भी उपस्थित थे। इसी बीच कहासुनी बढ़ गई और दीपक, गोपाल एवं भारत राजपूत नामक व्यक्तियों ने आदिवासी सरपंच के साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।

 ⁠

Read More : स्कूटी मिलते ही खिले हजारों बच्चों के चेहरे, सीएम डॉ. मोहन ने पीछे बैठकर लिया राइड का आनंद, जानें क्या दी सलाह?

Harda News:  घटना के पांच दिन बाद जब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब सरपंच सुनील कोरकू जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत लेकर पहुँचे। इसके पश्चात वे थाना सिविल लाइन में प्रकरण दर्ज कराने भी पहुँचे। हालांकि सरपंच का आरोप है कि पुलिस ने अब तक उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की है। इससे नाराज आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। हालांकि इस मामले मे एडिशनल एसपी अमित कुमार मिश्रा ने जांच शुरू करने और उचित कार्रवाई के निर्देश सिविल लाइन थाना प्रभारी को दिए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।