Harda Pataka Factory Blast: हरदा ने दिला दी पेटलावद की याद, जब 79 मौतों से दहल उठा था प्रदेश

Harda Pataka Factory Blast: हरदा में हुए इस हादसे से 9 वर्ष पूर्व झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए पटाखा विस्‍फाेट की याद दिला दिया है। जिसमें 79 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Harda Pataka Factory Blast: हरदा ने दिला दी पेटलावद की याद, जब 79 मौतों से दहल उठा था प्रदेश
Modified Date: February 6, 2024 / 05:55 pm IST
Published Date: February 6, 2024 4:12 pm IST

Harda Pataka Factory Blast:  हरदा। आज यानि मंगलवार को हरदा के मगरधा रोड स्थित एक पटाख फैक्‍ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। एक के बाद एक हुए धमाकों से पूरा इलाका सहम उठा। फैक्ट्री में आतिशबाजी के लिए बारूद रखा था, जिसके संपर्क में आकर आग ने जल्द ही विकराल रूप धारण कर लिया। वहीं विस्‍फोट की आवाज दूर तक सुनाई दी। इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत और 59 लोगों के घायल होने की आशंका है।

read more:  Harda Fire Cracker Factory Blast Update : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख, लगातार शासन प्रशासन कर रहा सर्वे

बता दें कि हरदा में हुए इस हादसे से 9 वर्ष पूर्व झाबुआ जिले के पेटलावद में हुए पटाखा विस्‍फाेट की याद दिला दिया है। जिसमें 79 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह पूरा मामला 12 सितंबर 2015 का है। जहां सुबह एक पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट हुआ था। इस विस्फोट में 79 लोगों की मौत हो गई जबकि 150 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 ⁠

read more: harda pataka factory blast: हरदा हादसे की जाँच के लिए कमेटी गठित.. अपर मुख्य सचिव की अगुवाई में 6 सदस्यीय टीम करेगी जाँच

petlawad Pataka Factory Blast: यह विस्फोट मकान में अवैध रूप से रखी जिलेटिन राड़े और डेटोनेटर के चलते हुआ था। हादसे में चारों ओर लाशों का ढेर लग गया था। इसमें मुख आरोपित पेटलावद निवासी राजेंद्र कांसवा को बनाया गया था, जिसकी भी इस विस्‍फोट में मौत हो गई थी। इस विस्फोट की गूंज प्रदेश सहित देश-विदेश में भी गूंजी थी। जिसमें तत्कालीन प्रशासन और मुख्यमंत्री को जनता के विरोध के चलते 3 दिन तक पेटलावद क्षेत्र में प्रवास भी करना पड़ा था।

read more: Basant Panchami Bhog: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाये इन चीजों का भोग, हर मनोकामना होगी पूरी

वहीं अब हरदा में इस तरह का हादसा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में आसपास के 50 से ज्यादा घरों में आग लगी है। इसकी वजह से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल हो गया और लोग इधर-उधर भागते नजर आए। फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से देखा गया।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com