Harda news: आपसी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, दंपति ने उठाया ऐसा कदम, देखकर दंग रह गए परिजन

आपसी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, दंपति ने उठाया ऐसा कदम, देखकर दंग रह गए परिजन Due to mutual dispute, the couple took a dreadful step

Harda news: आपसी विवाद ने लिया खौफनाक रूप, दंपति ने उठाया ऐसा कदम, देखकर दंग रह गए परिजन

Husband wife committed suicide due to mutual dispute

Modified Date: May 8, 2023 / 01:22 pm IST
Published Date: May 8, 2023 1:21 pm IST

Husband wife committed suicide due to mutual dispute: हरदा। आपसी विवाद के चलाते पति पत्नी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पति ने फांसी लगाकर और पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की है। पत्नी की हालत गंभीर होने की वजह से उसे टिमरनी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हों गई है। इचना ही नहीं 12 साल की बेटी को भी जहर दिया गया है। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।

Read more: राइस मिल में लगी भीषण आग, करोड़ों का धान जलकर खाक 

हरदा जिले की रहटगांव तहसील मे एक दम्पति ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सुचना मिलते ही रहटगांव पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई। रहटगांव थाना प्रभारी मनोज उइके ने बताया की रहटगांव निवासी दिलीप गौर उम्र 39 वर्ष उसकी पत्नी कांति बाई उम्र 30 का आपसे में विवाद हों गया, जिसमें कांति बाई और उसकी 12 वर्षीय बेटी शिवानी ने जहर खा लिया।

Read more: महिला थी मुरैना मर्डर की मास्टरमाइंड! पुष्पा ने बेटे को बंदूक थमाकर 8 लोगों को खड़े होकर मरवाई थी गोली, गिरफ्तार

मां और बेटी को टिमरनी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला की मौत हों गई और बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके बाद दिलीप ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दिलीप का शव पोस्टमार्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में