यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना Inauguration of traffic road safety week

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर बाइक रैली को किया रवाना

Inauguration of traffic road safety week, SP flagged off bike rally

Modified Date: April 24, 2023 / 07:20 pm IST
Published Date: April 24, 2023 7:19 pm IST

हरदा। वाहन चालकों को जागरूक करने लिए पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश में यातायात पुलिस द्वारा सात दिवसीय यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सात दिनों तक अलग अलग तरिके से लोगो को करेंगे जागरूक। यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन यातायात पुलिस ने बाइक रैली निकाली।

READ MORE: मुंह में सूतली बम जला कर छात्र ने की आत्महत्या, चीख से गूंज उठा घर, सदमें में आया परिवार 

वाहन चालकों को जागरूक करने लिए पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की है, जिससे सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। रैली में करीब 50 दो पहिया वाहन यातायात थाने से निकलते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस यातायात थाने पहुंचे। यातायात थाना प्रभारी प्रवीण चडोकार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर 24 से 30 अप्रैल तक सड़क जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

READ MORE: दिनों-दिन कबाड़ में बदल रही थाने की सूरत, सुरक्षा के लिए उठाया जा रहा ये कदम  

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह  में हर दिन अलग अलग गतिविधियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाएगा। इसी के अंतर्गत आज वाहन रैली निकाली गई जिससे ये संदेश दिया गया कि कोई भी वाहन चालक बिना हेलमेट बिना लाइसेंस और इंसोरेंस का वाहन न चलाये ओर यातायात के नियमो का पालन करे। जो लोग यातायात नियमों का पालन नही करते है और जिनका बार बार चलाना बनता है उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में