Harda News: तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, दो बाइक सवार युवकों की मौत
तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर, दो बाइक सवार युवकों की मौत Two people died in a fierce collision between a car and a bike
Two people died in a fierce collision between a car and a bike
Two people died in a fierce collision between a car and a bike: हरदा। बीती रात चारुवा-सिराली मार्ग पर कार और बाइक की भिड़ंत में 2 युवक की मौत हो गई, वहीं 3 गंभीर घायलो को हायर सेंटर रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि ग्राम दीपगांव के पास यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर व दूसरे की अस्पताल मे उपचार के दौरान हुई मौत।
read more: फिर बड़ा सड़क हादसा: पुल से नीचे गिरी बारातियों से भरी ट्रक, मची चीख पुकार, 20 से ज्यादा लोग घायल
दरअसल, हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम दीपगांव के पास में हुए सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, वही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। कर पास की दुकान में जा घुसी, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वही दूसरे युवक ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना में विक्की राजपूत एवं राहुल की मौत हो गई। मृतक खंडवा के रहने वाले हैं, अन्य तीन घायल को हरदा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। मंगलवार सुबह अन्य घायलों को उपचार हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। IBC24 से कपिल शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



