Harsha Richhariya Returned to Bhopal : भोपाल लौटी हर्षा रिछारिया.. शेयर किया अपना महाकुंभ का अनुभव, बॉलीवुड में एंट्री को लेकर दिया ये जवाब
Harsha Richhariya Returned to Bhopal : भोपाल लौटी हर्षा रिछारिया.. शेयर किया अपना महाकुंभ का अनुभव, बॉलीवुड में एंट्री को लेकर दिया ये जवाब |
Harsha Richhariya Returned to Bhopal | Photo Credit: @host_harsha@host_harsha
- प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने को पहुंच रहे हैं।
- महाकुंभ से हर्षा रिछारिया भोपाल वापस लौटी आई हैं।
- बिग बॉस और बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी हर्षा रिछारिया ने कहा कि आगे जो भोलेनाथ की मर्जी होगी वही होगा।
भोपाल। Harsha Richhariya Returned to Bhopal : इस समय देश विदेश से प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज महाकुंभ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने को पहुंच रहे हैं। कुंभ की शुरूआत से ही साध्वी हर्षा रिछारिया का नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर हर्षा रिछारिया को सबसे सुंदर साध्वी का टैग तक दे दिया गया है। 30 वर्षीय हर्षा का कुंभ से वीडियो वायरल होने के बाद से हर कोई उनको जानने लगा हैं।
बता दें कि महाकुंभ से हर्षा रिछारिया भोपाल वापस लौटी आई हैं। हर्षा रिछारिया ने आईबीसी 24 से खास बातचीत की। इस दौरान हर्षा रिछारिया ने कहा कि जिस व्यक्ति की सबसे ज्यादा बुराई होती है वहीं जीवन में ऊंचाइयों को छूता है। आईबीसी 24 के साथ उन्होंन कुंभ का अपना सबसे अच्छा और सबसे बुरा अनुभव शेयर किया। पॉलिटिक्स में आने और अपनी पसंदीदा पार्टी को लेकर उन्होंने कहा कि अभी इस विषय पर प्रश्न वाचक चिन्ह लगा रहे यही उचित है।
बिग बॉस में जाने और बॉलीवुड में एंट्री को लेकर भी उन्होंने कहा कि आगे जो भोलेनाथ की मर्जी होगी वही होगा। उन्होंने कहा कि मुझे साध्वी ना कहें,, मैं साध्वी नहीं हूं। हर्षा कभी पार्टी में शामिल नहीं हुई, क्लब में नहीं नहीं गई और न आगे जाएगी। भविष्य की योजनाओं पर कहां की मैं धर्म का झंडा लेकर निकली हूं मुझे अभी झंडा फहराने दो।
कौन हैं हर्षा रिछारिया?
आपको बता दें कि हर्षा महाकुंभ में प्रवेश के दौरान निरंजनी अखाड़े के रथ पर भी बैठी नजर आईं थीं। इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया। कुछ संतों ने हर्षा के रथ पर बैठने और भगवा वस्त्र धारण करने पर आपत्ति जताई। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया है कि हर्षा रिछारिया ने रोते हुए महाकुंभ छोड़ने तक का एलान कर दिया है। 30 साल की हर्षा रिछारिया उत्तराखंड से हैं। उनका मूल घर मध्य प्रदेश के भोपाल में हैं। अपने इंस्टाग्राम पेज पर हर्षा ने खुद को एंकर, मेकअप आर्टिस्ट, सोशल एक्टिविस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर बताया है।
No products found.
Last update on 2025-12-03 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



