Couple Suicide in Love Affair: एक ही कमरे में झूल रही थी दो लाशें, अधूरी मोहब्बत में युवक-युवती ने दी जान, घटना से ग्रामीण भी हैरान

एक ही कमरे में झूल रही थी दो लाशें...Couple Suicide in Love Affair: Two bodies were hanging in the same room, the young man and woman

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 12:19 PM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 12:19 PM IST

Couple Suicide in Love Affair | Image source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • युवक और युवती ने की आत्महत्या,
  • दोनों एक ही कमरे में लगाई फांसी,
  • मृतक था शादीशुदा, युवती की अगले महीने थी शादी

हटा: Couple Suicide in Love Affair:  मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा तहसील अंतर्गत बटियागढ़ थाना क्षेत्र के फुटेरा गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक और युवती ने एक ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More :  Black Monday In Share Market: अमेरिकी टैरिफ का भारतीय बाजार में दिखा असर, 4 हजार प्वाइंट गिरा सेंसेक्स, निफ्टी में भी दर्ज की गई 1200 प्वाइंट की गिरावट

एक ही कमरे में लगाई फांसी

Couple Suicide in Love Affair:  प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे। युवक शादीशुदा था जबकि युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी। दोनों किसी निजी वजह से तनाव में थे और संभवतः इसी के चलते उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही बटियागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Read More :  Minor Girl Kidnapped in Morena: बंदूक के साये में इश्क! एकतरफा प्यार में युवक ने नाबालिग का अपहरण कर बीहड़ में छिपाया, शादी के लिए बना रहा था दबाव

Couple Suicide in Love Affair:  पुलिस प्रेम प्रसंग, पारिवारिक दबाव और अन्य संभावित कारणों की जांच कर रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद फुटेरा गांव में शोक और हैरानी का माहौल है।

 

युवक और युवती ने आत्महत्या क्यों की?

प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है। युवक शादीशुदा था और युवती की अगले महीने शादी तय थी।

आत्महत्या कहां हुई?

घटना मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा तहसील के बटियागढ़ थाना क्षेत्र स्थित फुटेरा गांव की है।

पुलिस की जांच में क्या सामने आया है?

फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है — प्रेम प्रसंग, पारिवारिक दबाव और मानसिक तनाव जैसी संभावनाओं को खंगाला जा रहा है।

क्या मृतकों के परिजनों ने कोई बयान दिया है?

अब तक परिजनों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन दोनों परिवार सदमे में हैं।

क्या यह मामला आत्महत्या का ही है या कुछ और?

प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की जांच कर रही है।