Unknown Woman Dead Body
नरेश मिश्रा, हटा:
Unknown Woman Dead Body हटा थाना क्षेत्र के हरदुआ पंचम गांव के पास सुनार नदी के किनारे एक अज्ञात महिला का शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना हटा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची हटा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव हटा सिविल अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है, जहां आज शव का पी एम कराया जाएगा।
वन मंत्री को पब्लिक प्लेस में आया गुस्सा, पार्टी कार्यकर्ता का गला दबाकर दिया धक्का, देखिए वीडियो
Unknown Woman Dead Body मामले में जानकारी देते हुए हटा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि, मामला हटा थाना क्षेत्र के ग्राम हरदुआ पंचम के पास सुनार नदी के किनारे का है,जहां पर अज्ञात शव की सूचना मिली थी। हालांकि यह शव किसका है इसकी शिनाख्त कर पाना अभी संभव नहीं है। शव पूरी तरह से छत बिछत हो चुका है तथा शव में कीड़े पड़ चुके हैं। फिलहाल सुबह शव का पैनल पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।